बैतूल में 28 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के रूट होगें डायवर्ट, देखें अपने हर काम की जानकारी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
बैतूल में 28 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के रूट होगें डायवर्ट, देखें अपने हर काम की जानकारी

BETUL. मध्यप्रदेश में 28 ट्रेनों को रद्द और कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। बता दें कि मकुडी-सिरपुर टाउन-सिरपुर कागजनगर स्टेशनों के मध्य थर्ड लाइन और उसके विद्युतीकरण के कारण होने वाले नॉन इंटरलॉक काम के कारण ये ट्रेनें रद्द की गईं हैं।

28 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जिनमें से कुछ नाम नीचे दिए गए हैं।

  1. ट्रेन नंबर 12160, 28 से 30 सितंबर तक रद्द कर दी गई है।
  2. ट्रेन नंबर 12159, 29 सितंबर से 01 अक्टूबर तक रद्द कर दी गई है।
  3. ट्रेन नंबर 22175, 28 सितंबर को रद्द रहेगी।
  4. ट्रेन नंबर 22176, 29 सितंबर को नहीं चलेगी।
  5. ट्रेन नंबर 01317, 25 से 30 सितंबर तक निरस्त कर दी गई है।
  6. ट्रेन नंबर 01318, 25 से 30 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  7. ट्रेन नंबर 22125, 30 सितंबर को नहीं चलेगी।
  8. ट्रेन नंबर 22126, 02 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
  9. ट्रेन नंबर 19343, 28 से 30 सितंबर के बीच नहीं चलेगी।
  10. ट्रेन नंबर 19344, 29 सितंबर से 01अक्टूबर तक रद्द रहेगी।
  11. ट्रेन नंबर 20917, 26 सितंबर को निरस्त कर दी गई है।
  12. ट्रेन नंबर 20918, 28 सितंबर को नहीं चलेगी।
  13. किन ट्रेनों के रूट हुए डायवर्ट?

20 और 24 सितंबर को ट्रेन नंबर 12804 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम वाया नागपुर ,बल्लार शाह जाने की बजाय नागपुर, रायपुर रूट से जाएगी।

22 और 25 सितंबर को ट्रेन नंबर 12803 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन वाया बल्लारशाह, नागपुर रूट से आने के बजाय रायपुर, नागपुर रूट से आएगी।

21 से 25 सितंबर तक ट्रेन नंबर 12295 प्रॉपर रूट नागपुर , बैतूल, इटारसी की बजाय मनमाड़, भुसावल ,खंडवा इटारसी रूट से जाएगी।

21से 25 सितंबर के बीच ट्रेन नंबर 12296 पटना, बेंगलुरु अपने प्रॉपर रूट इटारसी ,बैतूल, नागपुर की बजाय इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड रूट से जाएगी।

14 सितंबर और 21 से 25 सितंबर के बीच ट्रेन नंबर 12792 इटारसी, बैतूल ,नागपुर, बल्लारशाह के बजाय इटारसी, बैतूल ,नागपुर, बडनेरा, अकोला रूट से जाएगी।

21 से 26 सितंबर के बीच ट्रेन नंबर 12791 बल्लारशाह, नागपुर, बैतूल, इटारसी के बजाय बडनेरा, नागपुर, बैतूल, इटारसी रूट से जाएगी।

25 सितंबर को ट्रेन नंबर 22645 इंदौर-कोचुवेली, इटारसी, बेतूल ,नागपुर, बल्लारशाह रूट से जाने की बजाय इटारसी, बैतूल ,नागपुर, बडनेरा, अकोला रूट से जाएगी।

9 सितंबर को ट्रेन नंबर 12591 इटारसी, बैतूल, नागपुर, बल्लारशाह की बजाय इटारसी, खंडवा, अकोला रूट से जाएगी।

25 सितंबर को ट्रेन नंबर 16094 लखनऊ-चेन्नई लखनऊ स्टेशन से 150 मिनट की देरी से शुरू होगी।

19 से 25 सितंबर के बीच सिरपुर कागजनगर स्टेशन पर 14 अप और 33 डाउन ट्रेनों का स्टापेज बंद किया गया है।

मध्यप्रदेश में ट्रेनों के रूट डायवर्ट मध्यप्रदेश में 28 ट्रेनें रद्द these trains canceled in September-October routes of trains diverted in Madhya Pradesh 28 trains canceled in Madhya Pradesh सितंबर-अक्टूबर में ये ट्रेने रद्द
Advertisment