मिसेज राजस्थान में मां-बेटी ने लिया भाग, मां बनी फाइनलिस्ट; 10 महीने के बच्चे को लेकर पहुंची एक मॉडल

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मिसेज राजस्थान में मां-बेटी ने लिया भाग, मां बनी फाइनलिस्ट; 10 महीने के बच्चे को लेकर पहुंची एक मॉडल

JAIPUR. ब्यूटी पेजेंट मिसेज राजस्थान में ग्रूमिंग सेशन की शुरुआत हो चुकी है। इससे पहले 20 मॉडल्स फाइनलिस्ट की लिस्ट में शामिल हो चुकीं हैं। इस दौरान एक मॉडल अपने 10 महीने के बच्चे के साथ ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने पहुंची। वहीं एक मां और बेटी ने इसमें साथ में हिस्सा लिया, जिसमें मां आगे निकल गई। यही नहीं इसमें हर कोई किसी न किसी तरह से स्ट्रगल करके यहां तक पहुंचा है।

मां ने मारी बाजी

ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने वाली मां और बेटी अपने पैशन को पूरा करने का संदेश दे रहीं हैं। बता दें कि बेटी अनुष्का ने मिस राजस्थान के लिए खुद के साथ अपनी मां स्मिता का भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दिया था। जिस दौरान मां फाइनलिस्ट बन गई। ब्यूटी पेजेंट की फाइनलिस्ट स्मिता शर्मा भारतीय विद्याभवन विद्याश्रम में टीचर और मार्शल आर्ट ट्रेनर हैं। उन्होंने बताया कि ये उनके लिए एक उनकी बेटी की तरफ से एक सरप्राइज की तरह था।

10 महीने के बच्चे को साथ लेकर पहुंची मॉडल

अजमेर की डॉ. भावाना शर्मा एक असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। जो कि अपने 10 महीने के बेटे का साथ वहां पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि उनकी एक पांच साल की बेटी भी है। उन्होंने बताया कि उन्हें यहां तक पहुंचने में घरवालों को मनाना, बच्चे को साथ में लाना, उसका ध्यान रखना और फिर इस प्रतियोगिता के लिए तैयार होना, जैसी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

असिस्टेंट प्रोफेसर ने लिया भाग

फाइनलिस्ट में से एक मोनालिसा मीना अजमेर की रहने वाली हैं। वह इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने पति का काफी सपोर्ट मिला। उनके दो 11 और 6 साल के बच्चे हैं, जिन्हें उनके पति संभाल रहे हैं।

मार्शल आर्ट ट्रेनर ने ब्यूटी पेजेंट मिसेज राजस्थान में भाग लिया ब्यूटी पेजेंट में मां-बेटी ने लिया हिस्सा मिसेज राजस्थान में ग्रूमिंग सेशन ब्यूटी पेजेंट मिसेज राजस्थान martial arts trainer participated in beauty pageant Mrs. Rajasthan mother-daughter participated in beauty pageant Grooming session in beauty pageant Mrs. Rajasthan
Advertisment