आरोपी ने कहा यीशु की शरण में आओ
यीशु की शरण में आओ; इंदौर में आरोपी ने हिंदू देवताओं को कहे अपशब्द, रुपए देने का लालच भी दिया
मामला इंदौर के पास खुड़ैल इलाके का है। यहां एक महीने में दूसरी बार धर्मांतरण का मामला सामने आया है। 23 मार्च को यहां कम्पेल चौकी इलाके में 24 से अधिक लोगों को एक घर में धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया गया।