Arun Pendharkar
इंदौर में BJP पार्षद के पिता ने जोन के मुख्य निरीक्षक को दी गालियां, बोले चार जूते मारूंगा, फिर मच गया हंगामा
इंदौर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को बीजेपी की पार्षद रूपाली पेंढारकर के पिता अरुण पेंढारकर ने गालियां और धमकी दी। शिकायत के बाद देर रात अरुण पेंढारकर पर एफआईआर दर्ज की गई।