एसआईटी जांच की रिपोर्ट
मोरबी पुल हादसे की SIT की जांच रिपोर्ट में खुलासा, 49 तार में से 22 में जंग लगी थी जंग, नए-पुराने सस्पेंडर्स के बीच थी वेल्डिंग
मोरबी पुलिस हादसे की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी और उससे इस मामले पर रिपोर्ट मांगी थी और अब इसकी रिपोर्ट आ चुकी है। इसके अनुसार केबल 49 तार में से 22 में जंग लग चुकी थी।