मेटल स्क्रेप के कबाड़खाने में हुए धमाके
कबाड़ में हुआ था बम ब्लास्ट, जांच के बाद होगा बड़ा धमाका
मध्यप्रदेश के जबलपुर में कबाड़खाने में गुरुवार को हुए ब्लास्ट मामले में आयुध निर्माणी प्रबंधन ने पल्ला झाड़ कर कहा कि हमारी निर्माणी का नहीं था बम। राज्य सहित केंद्र स्तर की जांच एजेंसियां पहुंच रहीं जबलपुर, जल्द होगा मामले में खुलासे का बड़ा धमाका।