पैसे लेकर संसद में सवाल
महुआ मोइत्रा का एथिक्स कमेटी पर दबाव बनाने का आरोप, 2 पन्नों का पत्र जारी कर कहा- पूछताछ से पहले मेरा जवाब भी पढ़ लीजिए
टीएसमी सांसद महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी पर आरोप लगाए हैं। मोइत्रा का कहना है कि कैश फॉर क्वेरी मामले में एथिक्स कमेटी उन पर पेश होने के लिए दबाव बना रहा है।
महुआ मोइत्रा का 'कबूलनामा', लोकसभा की मेल आईडी का लॉगइन-पासवर्ड हीरानंदानी को दिया था, लेकिन कोई पैसे नहीं लिए