पुस्तक विमोचन
रघु ठाकुर की किताब स्वप्न, विकल्प और मार्ग का विमोचन दिल्ली में
प्रख्यात समाजवादी विचारक रघु ठाकुर की हाल ही में प्रकाशित पुस्तक 'स्वप्न, विकल्प और मार्ग' का दिल्ली में विमोचन हुआ। समारोह में उन्होंने कहा कि जो भी देश और दुनिया की व्यवस्था सुधारने के लिए संघर्ष करेगा, उसे अपमान का सामना करना पड़ेगा।