शहपुरा भिटौनी तहसील
जबलपुर में 44 पटवारियों पर गिरी गाज, ‘काम नहीं तो वेतन नहीं’ के तहत एक्शन
जबलपुर में 44 पटवारियों की लापरवाही पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। तहसीलदार ने आदेश जारी कर इन पटवारियों का वेतन काटने का निर्णय लिया है। यह कदम ‘काम नहीं तो वेतन नहीं’ (No Work No Pay) नीति के तहत उठाया गया है।