समझना जरूरी है: पार्ट टाइम जॉब के ऑफर से अलर्ट, लिंक-मैसेज की ठगी से ऐसे बचें

author-image
एडिट
New Update
समझना जरूरी है: पार्ट टाइम जॉब के ऑफर से अलर्ट, लिंक-मैसेज की ठगी से ऐसे बचें

कोरोना महामारी के कारण कई लोगों के काम धंधे ठप हो गए तो कई लोगों की नौकरियां चली गईं। ऐसे में कई बेरोजगार युवा हैं, जो नौकरी की तलाश में पार्ट टाइम जॉब (Part time job offer fraud) के झांसे में फंस जाते हैं। अगर आपको भी पार्ट टाइम जॉब से महीने में 40-50 हजार रूपए कमाने के ऑफर मिल रहे हैं, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि साइबर क्रिमिनल (Cyber criminal) की आपके पैसों पर नजर है।

स्कैमर्स से रहें सावधान 

लोगों को अपने झांसे में फसाने के लिए स्कैमर्स बड़ी कंपनियों के नाम पर पार्ट टाइम जॉब देने वाले फर्जी SMS भेजते हैं। अगर आपके पास भी ऐसे कोई मैसेज आ रहे हैं तो तुरंत अलर्ट हो जाइए, आप स्कैमर्स के निशाने पर हैं।

फ्रॉड मैसेज की पहचान ऐसे करें 

मैसेज फ्रॉड (Msg fraud) द्वारा भेजा गया है यह जानने के लिए सबसे पहले भेजने वाले की पहचान (ID) देखिए अगर संदिग्ध लगे तो रिपोर्ट करें। मैसेज में लिखी गई भाषा में गलतियां हो या फिर मैसेज में मात्राओं की गलतियां नजर आएं तो भी अलर्ट हो जाएं। साथ ही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करें। अगर संबंधित मैसेज की जानकारी न हो तो रिप्लाई न करें। 

कैसे करें खुद का बचाव?

मैसेज के जरिए साइबर क्रिमनल आपको कई कुछ फेक लिंक भेजते हैं, या फिर फ्री के गिफ्ट्स का झांसा देकर फंसाने की कोशिश भी की जाती है। इसलिए ध्यान रखें कि, मैसेज पर आए किसी लिंक (Fraud link check) पर क्लिक ना करें और अगर बैंक के नाम से ऐसा कोई मैसेज आपको आता है तो उसकी शिकायत जरूर दें। वहीं, फ्री गिफ्ट्स के चक्कर में गलती से भी गूगल क्रोम में डायरेक्ट कुछ ओपन ना करें।

जॉब के लिए पैसों का लेन-देन न करें 

जॉब देने के बहाने आजकल अक्सर पैसों की मांग की जाती है। लेकिन स्कैमर्स पैसे लेकर गायब हो जाते हैं इसलिए जॉब के लिए पैसे देने से बचें, अनजान व्यक्तियों के साथ लेनदेन न करें। साथ ही पब्लिक वाईफाई से कभी भी अपने ट्रांजैक्शन (Transection) ना करें। 

दूसरों को भी करें अलर्ट 

अगर आपको फ्रॉड मैसेज किया गया है तो इस बात की जानकारी दूसरों को भी दें। सोशल मीडिया पर साझा करें मैसेज की डिटेल्स।

कहां कर सकते हैं स्कैमर्स की रिपोर्ट 

फ्रॉड की रिपोर्ट संबंधित थाने के साइबर सेल में कर सकते हैं। साथ ही सूचना फ्रॉड मोबाइल नंबरों की रिपोर्ट भी की जा सकती है। गृह मंत्रालय की क्राइम यूनिट की ऑफिशियल वेबसाइट https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Cyber ​​crime Cyber ​​fraud TheSootr फ़्रॉड fake job link job fruad how to protect cyber fruad cyber fruad link and msg message fruad ऑनलाइन ठगी से बचाव