/sootr/media/media_files/2025/06/22/ugc-net-2025-2025-06-22-13-59-23.jpg)
यूजीसी नेट एक इम्पोर्टेन्ट एग्जाम है, जो भारत में हायर एजुकेशन के फील्ड में उम्मीदवारों की योग्यता जांचने के लिए आयोजित की जाती है।
यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के तहत आयोजित की जाती है। ये एग्जाम असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए एलिजिबिलिटी डिटरमाइन करती है। ऐसे में इसे सफलता से पास करने के लिए अच्छी तैयारी की जरूरत होती है।
एक सॉलिड स्टडी प्लान और राइट डायरेक्शन में एफर्ट करने से उम्मीदवार इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। तो आइए यहां जानें यूजीसी नेट के तैयारी के लिए कुछ जरूरी टिप्स को।
🧑💻परीक्षा पैटर्न और सिलेबस समझें
यूजीसी नेट में दो पेपर होते हैं:
पेपर 1: सामान्य योग्यता (General Ability), जो 50 प्रश्नों पर आधारित होता है और 100 नंबर के लिए होता है। इसमें टीचिंग एप्टीट्यूड, रिसर्च एप्टीट्यूड, रीजनिंग, डेटा इंटरप्रिटेशन, ICT, एनवायरनमेंट आदि के विषय आते हैं।
पेपर 2: ये उम्मीदवार के चुने हुए विषय पर आधारित होता है, जिसमें 100 प्रश्न होते हैं और कुल 200 नंबर के होते हैं।
📚🎓कुछ जरूरी बातें
दोनों पेपर एक ही सेशन में होते हैं और तीन घंटे की परीक्षा होती है।
इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
पेपर 1 में सामान्य ज्ञान और पेपर 2 में आपके चुने हुए विषय की गहरी समझ का एक्सपेरिमेंटेशन किया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें... यूजीसी का नया नियम: हर कॉलेज में स्टूडेंट सर्विस सेंटर और मेंटल काउंसलर होना जरूरी
यूजीसी नेट 2026 की तैयारी के लिए टिप्स
📚 सिलेबस का डेप्थ स्टडी करें
यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी के लिए एनटीए की वेबसाइट से सिलेबस डाउनलोड करें। पेपर 1 और पेपर 2 के सिलेबस को समझकर अपने डेप्थ स्टडी की योजना बनाएं। पेपर 1 के लिए Arihant और Trueman’s जैसी किताबों से मदद लें। पेपर 2 के लिए अपने सब्जेक्ट स्टैण्डर्ड के किताबों पर ध्यान केंद्रित करें।
📚 वीकली गोल्स तय करें
सिलेबस को छोटे हिस्सों में बांटें और हर सप्ताह कुछ यूनिट्स कवर करें। उदाहरण के लिए, पेपर 1 में टीचिंग एप्टीट्यूड और रीजनिंग पर ध्यान दें। पेपर 2 में अपने चुने हुए विषय के 3-4 कोर टॉपिक्स को कवर करें।
📚 मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस करें
मॉक टेस्ट देना और अपनी गलतियों का एनालिसिस करना बहुत जरूरी है। एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध फ्री मॉक टेस्ट अटेंप्ट करें और टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें। पेपर 1 के लिए 40-50 मिनट और पेपर 2 के लिए बाकी का समय निर्धारित करें।
📚 पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें
2021-2024 के पास्ट पेपर्स हल करने से परीक्षा के पैटर्न और डिफीकल्टी लेवल समझ में आएगा। इससे आपको परीक्षा में सेल्फ-कॉन्फिडेंस मिलेगा।
📚 करेंट अफेयर्स पर ध्यान दें
पेपर 1 में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न आते हैं। रोजाना न्यूज पेपर पढ़ें और Yojana और Kurukshetra जैसी मैगजीन्स से भी मदद लें।
ये खबर भी पढ़ें...Achievement : प्रतीक्षा यादव की शानदार सफलता! पहले ही प्रयास में यूजीसी-नेट उत्तीर्ण
🌍📚यूजीसी नेट की तैयारी के लिए खास टिप्स
🧑💻 रिवीजन पर ध्यान दें: परीक्षा से पहले पुराने टॉपिक्स को रिवाइज करें। नए टॉपिक्स को पढ़ने से बचें।
🧑💻 स्वस्थ रहें: पर्याप्त नींद लें, अच्छे से खाएं और मानसिक रूप से तैयार रहें।
🧑💻 मॉक टेस्ट: कम से कम 2-3 फुल-लेंथ मॉक टेस्ट दें और अपनी तैयारी को मजबूत करें।
यूजीसी नेट एग्जाम
उच्च शिक्षा विभाग (ugc net exam) ने अब स्पष्ट कर दिया है कि कॉलेजों में पढ़ाने के लिए सिर्फ पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) या एमफिल (M.Phil) काफी नहीं है। UGC Regulation 2018 (Big decision of UGC) के मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर या अतिथि विद्वान बनने के लिए NET, SET या Ph.D. होना अनिवार्य योग्यता है।
अब Academic Quality से समझौता नहीं होगा। अगर आपके पास रिसर्च और नेशनल लेवल की पात्रता परीक्षा की डिग्री नहीं है, तो आप सरकारी कॉलेजों में अध्यापन नहीं कर सकेंगे। यह कदम शिक्षा के स्तर को सुधारने और योग्य प्रोफेसर्स को मौका देने के लिए उठाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
UGC Guidelines: अब हर छात्र को सीखनी होगी एक और भारतीय भाषा, UGC ने जारी किए इंस्ट्रक्शन
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us