अगर आप भी इस दिवाली पर नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर अभी दिवाली सेल चल रही है, इसमें कपड़े, कॉस्मेटिक्स से लेकर स्मार्टफोन और कई गैजेट्स पर बंपर छूट मिल रही है। फ्लिपकार्ट सेल में कई ब्रांड सस्ते फोन बेच रहे हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे फोन बताएंगे जो 20 हजार रुपए के बजट के अंदर काफी अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं।
Realme P2 Pro 5G
सबसे पहले Realme P2 Pro 5G की बात करेंगे जिसकी डिस्प्ले स्क्रीन कर्व है। यह फोन लुक्स के मामले में महंगे फोन को भी टक्कर देता है। इस डिवाइस में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी रोम देखने को मिलता है। Realme P2 Pro 5G में फुल एचडी डिस्पले मिलता है। फोन के कैमरे की बात की जाए तो इसमें 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का रियर और 32एमपी का शानदार फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही इसमें 5200 एमएएच की बैटरी है। इसमें 7 एस जेन 2 प्रोसेसर स्ट्रोंग प्रोसेसर है. बिना किसी ऑफर के साथ यह 21,999 रुपए में मिल रहा है पर एसबीआई डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से इस पर 2000 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं।
Moto G85 5G
इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह फोन 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक के स्टोरेज के साथ आता है। वहीं कैमरे की बात करें तो 50 एमपी के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 एमपी का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। इस समय इस फोन पर 19 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ बंपर ऑफर चल रहा है। जिससे इस फोन की कीमत 16,999 हो गई है।
POCO X6 Pro 5G
POCO X6 Pro 5G फोन पर भी धमाकेदार छूट मिल रही है। इस फोन को सेल में 20 हजार रुपए से कम के दाम पर अपना बना सकते हैं। इस डिवाइस में 8 जीबी रैम, 256 जीबी रोम और 6.67 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। कैमरा के मामले में ये फोन किसी महंगे फोन से कम नहीं है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा मिल रहा है। इसकी बैटरी की बात करें तो फोन में शानदार 5000 एमएएच बैटरी दी गई है। सेल में फोन की कीमत 19,999 रुपए है।
Nothing Phone (2a) 5G
नथिंग के फोन की डिजाइन बहुत ही यूनिक है। फोन के बैक में आपको आइकोनिक गिल्प इंटरफेस मिलता है. इस फोन का बैक पैनल इसे दूसरे सभी फोन से अलग बनाता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी रोम और 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलता है। साथ ही फोन के कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 50 एमपी (ओआइएस) + 50 एमपी रियर और 32 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन की कीमत 21,999 रुपए है लेकिन इसे भी एसबीआई डेबिट कार्ड के ऑफर के साथ 1750 रुपए के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें