/sootr/media/post_banners/4a3317d8ac8483df3076af5780085f209545144fcbd52681420f087e23f724cf.png)
रूस में गायब हुए छोटे पैसेंजर प्लेन को 16 जुलाई की दोपहर को खोज लिया गया। इमरजेंसी ऑफिसर्स के अनुसार उन्होंने प्लेन को साइबेरिया में खोज लिया। प्लेन में सवार सभी 19 यात्री और क्रू मेंबर्स जिंदा हैं। जानकारी के मुताबिक, प्लेन का एक इंजन फेल हो जाने के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
गायब होने के बाद साइबेरिया में तलाश
इमरजेंसी मिनिस्ट्री का Antonov An-28 यात्री विमान से साइबेरिया के टॉम्स शहर में एयर ट्रैफिक कंट्रोल से कनेक्शन टूट गया था। विमान में 14 यात्री, जिनमें बच्चे भी थे और बाकी 5 क्रू मेंबर थे। विमान के गायब होने के बाद साइबेरिया में इसकी तलाश शुरू की गई थी।
सोवियत डिजाइन वाला टर्बोप्रॉप प्लेन An-28
एंटोनोव कंपनी का An-28 सोवियत डिजाइन वाला ट्रबोप्रॉप प्लेन है। ऐसे छोटे और कम रेंज वाले प्लेन का इस्तेमाल रूस और कुछ दूसरे देश करते हैं। 16 जुलाई को उड़ान भरने वाला प्लेन स्थानीय सिला एयरलाइन का था। इसे केद्रोवोये कस्बे से टॉम्स शहर के बीच ऑपरेट किया जा रहा था।
कुछ दिन पहले भी हुआ था हादसा
रूस में 10 दिन पहले भी 28 लोगों को ले जा रहे एक प्लेन का एयरपोर्ट से 10 किमी दूर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से कनेक्शन टूट गया था। यह प्लेन पलाना एयरपोर्ट पर लैंडिंग की तैयारी में था, लेकिन समुद्र में क्रैश हो गया। हादसे में सभी 22 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी।