दावा: US रिपब्लिकंस की रिपोर्ट- कोरोना वुहान लैब से फैला, वायरस में बदलाव कर रहे थे

author-image
एडिट
New Update
दावा: US रिपब्लिकंस की रिपोर्ट- कोरोना वुहान लैब से फैला, वायरस में बदलाव कर रहे थे

वॉशिंगटन. कोरोनावायरस कहां से पैदा हुआ, इसको लेकर अमेरिका हमेशा से ही चीन को आड़े हाथ लेता रहा है। अब रिपब्लिकन पार्टी ने 2 अगस्त को पेश एक रिपोर्ट में दावा किया कोरोना चीन की वुहान लैब से ही फैला। हालांकि, अभी तक अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में भी अमेरिका ने चीन पर इसी तरह के आरोप लगाए थे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रिपब्लिकंस ने रिपोर्ट में पर्याप्त सबूतों का हवाले देते हुए कहा कि वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के वैज्ञानिक इंसानों को संक्रमित करने के लिए वायरस में बदलाव कर रहे थे।

कोरोना कहां पैदा हुआ, इसकी जांच हो

रिपब्लिकन सांसद माइक मैकॉल ने इस रिपोर्ट को पेश किया। उन्होंने अपील की कि जिस कोरोना से दुनिया में 44 लाख लोगों की जान गई, उस वायरस की उत्पत्ति की जांच होनी चाहिए।

चीन ने कभी स्वीकार नहीं किया

यह पहली बार नहीं है, जब चीन पर कोरोना फैलाने का आरोप लगा हो। हालांकि, चीन कोरोना के वुहान लैब से लीक होने के दावे को गलत बताता रहा है। लेकिन यह भी सच है कि दुनिया में कोरोना का पहला केस चीन के वुहान में 2019 में मिला था। कई एक्सपर्ट्स भी कोरोना के वुहान से फैलने की थ्योरी पर यकीन करते हैं, हालांकि, यह बात अब तक साबित नहीं हुई।

अलग-अलग थ्योरी, WHO भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा

एक थ्योरी यह भी आई कि वुहान के सी फूड मार्केट से भी कोरोना फैला। मिंक, सांप, चमगादड़ तक से कोरोना के रिश्ते जोड़े गए, हालांकि इसके पर्याप्त सबूत नहीं मिले। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम भी कोरोना के फैलने की जांच करने चीन गई थी, लेकिन वह भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची।

Corona china wuhan lab virus spreads US Republican Party Reuters Report The Sootr
Advertisment