/sootr/media/post_banners/a2f0dac9dbbe9331b971b41ea97ef1bfd9831c48a0184873fe51675bbc197ede.png)
लंदन: कोरोना महामारी के बीच ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक का अपनी सहयोगी जीना कोलाडंगेलो को किस करना महंगा साबित हुआ। लोगों ने उन पर सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ने का आरोप लगाते हुए पद छोड़ने की मांग की थी। रविवार को हैन्कॉक ने इस्तीफा दे दिया।हैन्कॉक ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भेजा दिया। उन्होंने लिखा, 'इस महामारी में आम लोगों ने जितनी कुर्बानियां दी हैं, उन्हें देखते हुए अगर हम उनके साथ कुछ गलत करते हैं तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम ईमानदार रहें।'
15 साल से शादीशुदा हैं हैन्कॉक
ब्रिटेन की न्यूज वेबसाइट 'द सन' के मुताबिक, 42 साल के हैनकॉक की शादी को 15 साल हुए हैं। उनकी पत्नी मार्था के साथ तीन बच्चे भी हैं। वहीं, जिस सहयोगी के साथ उनके अफेयर की चर्चा है, वह भी शादीशुदा हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दोनों की मुलाकात ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी।
गर्लफ्रेंड को नौकरी देने पर आपत्ति जताई गई थी
जीना कोलाडंगेलो ने भी स्वास्थ्य मंत्रालय में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी नियुक्ति को लेकर भी हैन्कॉक पर विपक्षी पार्टियां हमलावर थीं। विपक्षी दलों का आरोप है कि कोलागंडेलो को सितंबर 2020 में मंत्रालय में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर अपॉइंट किया गया था। हैन्कॉक ने उन्हें 15 हजार पाउंड 9(करीब 15.5 लाख रुपए) सालाना सैलरी पर नियुक्त किया था। उन्हें साल में सिर्फ 15 से 20 दिन काम करना था।बताया जा रहा है कि हैन्कॉक और कोलागंडेलो यूनिवर्सिटी के दिनों से दोस्त हैं। उनकी नियुक्ति के समय विपक्ष ने मंत्री हैन्कॉक पर अपने पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। उन्होंने इसे टैक्स पेयर्स के साथ नाइंसाफी बताया।
दोस्त बोले- निजी मामला है
हैनकॉक और उनकी गर्लफ्रेंड जीना कोलाडंगेलो की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें दोनों एक दूसरे को किस कर रहे हैं। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद हैनकॉक के खिलाफ लोग सोशल मीडिया पर गुस्सा उतार रहे थे। उनसे इस्तीफे की भी मांग की जाने लगी। हालांकि, हैनकॉक ने इस्तीफा देने से मना कर दिया और कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर माफी मांग ली थी। बताया जा रहा है कि दोनों की तस्वीर 6 मई को ली गई थी। हैन्कॉक के बचाव में उतरे उनके साथियों का कहना है कि यह उनका निजी मामला है और मंत्री पद से इसका संबंध नहीं है।