/sootr/media/post_banners/a59a26d5ab46a58bc65a3df2fe0e680d29a75bb6ea02213168d6e88eca0b8a9f.png)
अमेरिका के उटाह से एक दुखद घटना सामने आई है। अमेरिका में आए रेतीले तूफान की वजह से कई जिंदगियां चली गई है। इस भयानक तूफान से उटाह हाईवे पर 22 गाड़ियां आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों में सवार 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार बच्चे थे।
बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियां
स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी कि तूफान आने के दौरान हाइवे पर काफी गाड़ियां खड़ी थी जो आपस में टकरा गई। आपस में टकराए इन वाहनों को क्रेन की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद निकला गया। ऐसे में लंबे समय तक हाइवे को बंद रखा गया। स्थानीय पैट्रोलिंग पार्टी द्वारा जारी तस्वारों से पता चलता है कि तूफान के कारण वाहन कैसे एक-दूसरे से भिड़े। घटना के वक्त कुछ गाड़ियों के ट्रकों से टकरा जाने के कारण वे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
मृतकों में बच्चे भी शामिल
हादसे के तुरंत बाद लगभग 10 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। तूफान में गंभीर रुप से घायल होने के चलते 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 लोग एक ही वाहन में थे जबकि अन्य लोग दूसरे वाहन में सवार थे। जानकारी के अनुसार मृतकों में दो साल के बच्चे समेत 51 साल के पुरुष हैं।