CPEC Project: बम विस्फोट में चीनी कर्मचारियों की मौत बाजवा को पड़ी महंगी, प्रोजेक्ट से हटाए गए बाजवा

author-image
एडिट
New Update

CPEC  Project:  बम विस्फोट में चीनी कर्मचारियों की मौत बाजवा को पड़ी महंगी,  प्रोजेक्ट से हटाए गए बाजवा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) प्राधिकरण में काम को तेज करने के लिए सीपीईसी अथॉरिटी के हेड रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा को पद से हटा दिया गया है। अब सीपीईसी अथॉरिटी के हेड खालिद मंसूर होंगे। बीजिंग की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस परियोजना को पूरा किया जाए। खालिद मंसूर के पास पेट्रोकेमिकल सेक्टर का 32 सालों का अनुभव है। इन्होंने कई मेगा साइज प्रोजेक्ट में भी काम किया है।

बम धमाके का असर

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बारे में नोटिस जारी कर आदेश दिया । रिटार्यड लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा की गिनती इमरान खान के बेहद करीबी लोगों में होती है। ऐसे में उन्हें पद से हटाने के पीछे का कारण चीन का बढ़ता दबाव मान जा रहा है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, चीन पाकिस्तान में सीपीईसी परियोजनाओं की धीमी रफ्तार से नाखुश है। हाल ही में पाकिस्तान में सीपीईसी परियोजनाओं के लिए काम करने वाले चीनी नागरिकों पर हमले हुए थे। 14 जुलाई को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 9 चीनी नागरिकों समेत 13 लोगों की एक बम धमाके में मौत हो गई थी। चीन इस घटना से बेहद नाराज था।

चीन की टीम पहुंची पाकिस्तान

हमले के तत्काल बाद चीन ने अपनी एक टीम पाकिस्तान भेजी थी। चीन की टीम मौके पर पहुंची और बात सामने आई कि आतंकवादियों ने यह हमला किया था, जिसमें 13 लोगों ने जान गई थी। एक प्लांट पर कुछ चाइनीज कंस्ट्रक्टर और इंजीनियर काम कर रहे थे, तभी बम धमाका हुआ था। बाजवा का हटना इमरान सरकार के लिए बड़ा झटका मना जा रहा है। चीन हमले के बाद से बेहद नाराज था।

पाकिस्तान में सीपीईसी प्रोजेक्ट के हेड बदले
Advertisment