/sootr/media/post_banners/226a1fa19d7d52eeef9d128c88e9b809b1e31896e400e9f69fd0896e6df9078a.png)
अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाएं हटने वाली हैं। अफगानिस्तान में अमेरिका के युद्ध को खत्म करने को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 8 जुलाई को कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना का अभियान 31 अगस्त को खत्म हो जाएगा। ज्यादातर सैनिकों की वापसी हो चुकी है। वे सुरक्षित वापस लौटे।
न्याय का संदेश देना
बाइडेन कहा कि जैसा कि मैंने अप्रैल में कहा था, अमेरिका ने वो किया जो हम अफगानिस्तान में करने गए थे। इस अभियान का मकसद 9/11 को हम पर हमला करने वाले आतंकवादियों का पता करना और ओसामा बिन लादेन तक न्याय का संदेश पहुंचाना था। अफगानिस्तान को बचाने के लिए आतंकवाद के खतरे को कम करना था। अफगानिस्तान अमेरिका के खिलाफ लगातार हमला करने वाले आतंकियों का घर बन गया था।
90 फीसदी सैनिक वापस
6 जुलाई को अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा था कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी जारी है। अब तक 90% ज्यादा वापसी पूरी हो चुकी है। यहां सात सैन्य ठिकानों को औपचारिक रूप से अफगान रक्षा मंत्रालय को सौंप दिया गया है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) ने कहा है कि करीब 1,000 सी-17 मालवाहक विमान अफगानिस्तान से सैन्य उपकरण लेकर उड़े हैं।