अमेरिकी एम्बेसी पर हमला: बगदाद में तीन रॉकेट दागे, पहले भी अमेरिकी सेना पर हुआ हमला

author-image
एडिट
New Update
अमेरिकी एम्बेसी पर हमला: बगदाद में तीन रॉकेट दागे, पहले भी अमेरिकी सेना पर हुआ हमला

8 जुलाई को इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर हमला हुआ। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, अमेरिकी दूतावास को रॉकेट से निशाना बनाया गया। इस पर एक के बाद एक तीन रॉकेट दागे गए। इराक की सेना ने इस हमले की जानकारी दी है।

अमेरिकी सेना पर रॉकेट हमला

2 दिन पहले ही अमेरिका सेना ने दूतावास के पास घूम रहे एक ड्रोन को मार गिराया था। इससे पहले इराकी एयरबेस पर मौजूद अमेरिकी सेना के जवानों पर 14 रॉकेट हमले हुए थे। इसमें दो लोग घायल हुए थे। इराक के साथ-साथ सीरिया में भी अमेरिकी सेना को निशाना बनाया जा रहा है।

ग्रीन जोन इलाके में गिरे रॉकेट

2 रॉकेट बगदाद के ग्रीन जोन इलाके में गिरे थे। ग्रीन जोन में कई विदेशी दूतावास और सरकारी इमारतें हैं। दूतावास के एंटी रॉकेट सिस्टम ने एक रॉकेट का रुख मोड़ दिया था, वह ग्रीन जोन के पास जाकर गिरा। अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली।

मिलिशिया पर शक

ये हमले ईरान समर्थित मिलिशिया ने किए हैं। पिछले हफ्ते अमेरिका ने मिलिशिया के कई ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इन हमलों में उनके चार लोगों की मौत हुई थी। अमेरिका ने ये हमले इराकी-सीरिया बॉर्डर पर किए थे। ईरान ने अमेरिकी सेना पर इराक और सीरिया में किए जा रहे हमलों का समर्थन नहीं किया है, लेकिन उसने अमेरिका द्वारा ईरान समर्थित ग्रुप पर हमलों की भी निंदा की है।

इराक में हमला
Advertisment