New Update
/sootr/media/post_banners/ab7eda42b32e4792d24618d67cde72ac9e9c32581ea8ca37615a7e4c1b565f92.png)
अमेरिकी सेना के जाने का असर अब अफगानिस्तान में दिखने लगा है। तालिबान का आंतक बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को काबुल में राष्ट्रपित भवन पर हुए रॉकेट हमले ने आम जनता को डरा दिया है। यह हमला उस वक्त हुआ है, जब राष्ट्रपति अशरफ गनी बकरीद की नमाज में हिस्सा ले रहे थे।
निशाने पर राष्ट्रपति अशरफ
अफगानिस्तानी मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, स्थानीय समय के अनुसार हमला सुबह 8 बजे के करीब हुआ। जिस जगह ये हुआ, वहां से राष्ट्रपति भवन बेहद करीब है। इस हमले को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि निशाना राष्ट्रपति अशरफ गनी हो सकते थे।
एक साथ तीन रॉकेट दागे
राष्ट्रपति भवन और ग्रीन जोन के आसपास के इलाके में तीन रॉकेट दागे गए। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो काबुल में बाग-ए-अली मर्दन, चमन-ए-होजोरी और मनाबे बशारी क्षेत्र में रॉकेट से हमला किया गया। एक लंबे अरसे से सुरक्षा बलों और तालिबानियों के बीच संघर्ष चल रहा है।