इराक: ईद से पहले फिदायीन हमले में 35 की मौत, IS आतंकी ने खुद को बाजार में उड़ाया

author-image
एडिट
New Update
इराक: ईद से पहले फिदायीन हमले में 35 की मौत, IS आतंकी ने खुद को बाजार में उड़ाया

इराक के सदर शहर में मंगलवार को आत्मघाती हमला हुआ है। ईद के दिन आतंकवादियों ने बम धमाका किया। इस धमाके में 35 लोगों की मौत हो गई। जबकि 60 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए । इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन IS ने ली है।

IS के आतंकी ने खुद को भीड़ में उड़ाया

आतंकी संगठन ने टेलीग्राम के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली है। IS का कहना है कि उसके एक आतंकी ने भीड़ में खुद को उड़ा लिया था। रॉयटर्स के मुताबिक, हमले में मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है। क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। इससे पहले अप्रैल में भी इराक के सदर शहर के एक बाजार में कार में धमाका हुआ था। उस वक्त भी 4 लोग मर गए थे।

प्रधानमंत्री ने आपात मीटिंग बुलाई

प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-काधेमी ने सुरक्षा कंमाडर्स की आपात मीटिंग बुलाई। वहीं राष्ट्रपति बरहाम सालेह ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि एक भयानक अपराध के साथ कुछ लोग ईद से पहले सदर शहर में नागरिकों को निशाना बनाना चाहते हैं।

दहशतगर्दों को कामयाबी
Advertisment