/sootr/media/post_banners/697854d404b2d45fa062acf21a5184ef47cd3c7b7c2c9f976fa199bf8cee06bb.png)
लंदन.ब्रिटेन में 15 महीने बाद कोविड-19 की तीसरी लहर के बीच लॉकडाउन प्रतिबंधों में छूट मिलते ही हजारों लोग नाइट क्लब जा पहुंचे। लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद पहली बार बिना किसी पाबंदी के नाइट क्लब के अंदर पार्टी करने की अनुमति दी गई। 18 जुलाई की रात को नाइट क्लब और बार के बाहर बड़ी-बड़ी लाइनें देखी गई।
19 जुलाई से कई पाबंदियां खत्म
क्लब में जाने के लिए बहुत से लोग कई घंटों तक इंतजार करते रहे। मार्च 2020 में लगाई गई पाबंदी के बाद पहली बार लोगों ने बिना किसी प्रतिबंध के पार्टी का मजा लिया। वे पूरी रात डांस करना चाहते थे और एक-दूसरे से बात करना चाहते थे। ब्रिटेन में 19 जुलाई की मध्यर रात को ज्यादातर कोरोना की पाबंदियों को हटा दिया जाएगा।
ब्रिटेन का दावा
ब्रिटेन में क्लब जाने वाले 73% लोगों का कहना है वे वापस नहीं लौटना चाहते हैं। ब्रिटेन में कानूनी रूप से मास्क पहना भी जरूरी नहीं। नाइट क्लब में जाने वालों की संख्या पर अब कोई प्रतिबंध नहीं है। क्लबों का कहना है कि वे और उनके कस्टमर इसी मौके का इंतजार कर रहे थे। कोरोना प्रतिबंधों में यह ढील ऐसे समय पर दी गई है जब ब्रिटेन सरकार ने 18 जुलाई को यह घोषणा की कि उसने देश के सभी वयस्कों को जुलाई के अंत तक कोविड-19 टीका लगाने का लक्ष्य तय समय से पहले हासिल कर लिया।