/sootr/media/post_banners/55a352f4a8d47d87c89605c21ff6cfdb1a03aec5afa7761836f87d3f20509d4f.png)
काठमांडू. नेपाल में हाल ही में नए प्रधानमंत्री बने शेर बहादुर देउबा ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने की इच्छा जताई है। देउबा ने कहा है कि वह पीएम मोदी के साथ मिलकर दोनों पड़ोसी देशों के संबंध मजबूत करने के लिए काम करना चाहते हैं। ताकि दोनो देशों के लोगों के बीच आपसी संबंध अच्छे बन सकें।
मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
18 जुलाई की रात को पीएम मोदी ने नेपाल की संसद के निचले सदन में विश्वास मत हासिल करने पर देउबा को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा ‘‘प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को बधाई और सफल कार्यकाल के लिये शुभकामनाएं। मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।’’
देउबा ने किया शुक्रिया
देउबा ने पीएम मोदी के बधाई संदेश के लिए उनका धन्यवाद किया और दोनों पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई। उन्होंने 18 जुलाई की देर रात ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बधाई संदेश देने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया.’’