पाक PM का बड़बोलापनः अब इमरान ने खुद को कश्मीरियों का ब्रांड एम्बेसडर बताया

author-image
एडिट
New Update

पाक PM का बड़बोलापनः अब इमरान ने खुद को कश्मीरियों का ब्रांड एम्बेसडर बताया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का संघ से डर खत्म नहीं हो पा रहा है। बीते 2 दिन के अंदर उन्होंने दूसरी बार संघ के खिलाफ बयानबाजी की है। पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) में चुनाव रैली के समय इमरान ने खुद को हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीरियों का ब्रांड एम्बेसडर कहा।

भारत के सभ्य पड़ोसी बनने का इंतजार

इमरान खान 16 जुलाई को उज्बेकिस्तान में सेंट्रल साउथ एशिया कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो उनसे सवाल किया गया कि क्या आतंकवाद और बातचीत एकसाथ चल सकती है? इमरान ने कहा 'भारत का तो हम कितने दिनों से इंतजार कर रहे हैं कि हम सभ्य पड़ोसी बनकर रहें। पर क्या करें, RSS की विचारधारा रास्ते में आ जाती है।'

संघ बराबरी नहीं करता

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान 17 जुलाई को PoK के बाघ में चुनाव से जुड़ी पहली पब्लिक मीटिंग में गए। उन्होंने कहा 'भाजपा और संघ की विचारधारा भारत के लिए सबसे खतरनाक है। भाजपा-संघ की आइडियोलॉजी केवल मुस्लिमों को ही नहीं, बल्कि सिखों, ईसाइयों और SC को भी निशाना बनाती हैं, वे इन्हें बराबरी का दर्जा नहीं देते।'

मोदी पर साधा निशाना

इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले की आलोचना की। 5 अगस्त 2019 के बाद कश्मीर में जुल्म बढ़ गए हैं। इमरान बोले कि वे हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीरियों के ब्रांड एम्बेसडर हैं और हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।

अपना मुल्क देखिए हमें नहीं
Advertisment