पाक पीएम का बेतुका बयान: बोले- हिन्दी फिल्में अश्लील, बॉलीवुड की कॉपी बंद करे

author-image
एडिट
New Update
पाक पीएम का बेतुका बयान: बोले- हिन्दी फिल्में अश्लील, बॉलीवुड की कॉपी बंद करे

पाकिस्तान के प्रधानंत्री इमरान खान ने बेतुका बयान दिया है।  इमरान खान ने कहा कि हिन्दी सिनेमा अश्लील है। बॉलीवुड की कॉपी करना बंद करे। पाक पीएम ने फिल्ममेकरों से अपील की है कि अपना ऑरिजनल कंटेट तैयार करें। इस्लामाबाद में एकल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में इमरान खान ने बोला कि शुरू में गलतियां की गईं क्योंकि पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड से प्रभावित थी। इसका नतीजा ये हुआ कि एक ऐसी संस्कृति बनी जिसने दूसरे राष्ट्र की संस्कृति की नकल करने और उसे अपनाने की प्रथा जारी रखी।

बॉलीवुड को कॉपी करना बंद करे

पाकिस्तानों अखबारों के मुताबिक इमरान खान ने कहा कि हॉलीवुड और बॉलीवुड को कॉपी करना बंद करें। ये हमारी संस्कृति के लिए ठीक नहीं है। बॉलीवुड के प्रभाव का जिक्र करते हुए इमरान खान ने कहा कि देश में लोग कथित तौर पर लोकल कंटेट को तब तक नहीं देखते हैं जब तक कि उसमें व्यावसायिक रूप से बदलाव न हो। मेरी युवा फिल्ममेकर्स को सलाह है कि आप अपने विचारों को लेकर आएं और असफलता से न डरें।

इमरान खान अजीबोगरीब बयानों के लिए कुख्यात

इमरान खान पाकिस्तानी कट्टरपंथियों को साधने के लिए अजीबोगरीब बयान देते रहते हैं। पाक पीएम ने हाल ही में बयान दिया था कि रेप की घटनाओं के लिए महिलाओं के छोटे कपड़े जिम्मेदार होते हैं। इमरान खान ने पाकिस्तान की महिलाओं को बुर्का पहनने की सलाह देते हुए कहा था कि हमें पर्दा करने की प्रथा को बढ़ावा देना होगा ताकि हम पाकिस्तान की आवाम को अश्लीलता से बचा सकें।

बयानवीर इमरान
Advertisment