New Update
/sootr/media/post_banners/396dd0d23f4116f53818494079ea8a13fd02b94cf1a8b16e4ffaa4789ee8c9a7.png)
इजराइली सॉफ्टवेयर से जासूसी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का नाम सामने आया है। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में जिन नंबरों की जासूसी हुई है। उनमें से एक नंबर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी उपयोग किया है। रिपोर्ट में खुलासे के बाद से ही पाकिस्तान की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है।
पाक के आईटी मंत्री ने भारत पर आरोप लगाया
पाकिस्तान में इमरान खान के फोन टेप होने से वहां की सियासत में कोहराम मचा हुआ है। इसी से बचने के लिए पाकिस्तान ने नया कार्ड खेला है। पाक के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने इमरान खान की जासूसी का भारत पर आरोप लगाया है। फवाद ने कहा कि इमरान खान की जासूसी भारत ने कराई है। हम भारत के द्वारा की गई हैकिंग के ब्योरे का इंतजार करेंगे।