/sootr/media/post_banners/cd7003345d24cbb1f5c1d945801c67256399a11c2d518ca30530aedca44a70e6.png)
लंदन: महामारी के बीच ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक को अपनी सहयोगी से अफेयर और उनके करीब जाना महंगा पड़ गया। इसके बाद हैन्कॉक को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया। अब हैन्कॉक द्वारा कोविड-19 के नियम तोड़ने पर देशभर में प्रदर्शन शुरू हो गया है। 30 हजार लोग सड़कों पर हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने देश को धोखा दिया है। इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया जाए। इस मामले में पुलिस 10 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी कर चुकी है।
हैन्कॉक बोले- हमारी जिम्मेदारी बनती है
पीएम बोरिस जॉनसन को भेजे इस्तीफे में हैन्कॉक ने लिखा- ‘महामारी में लोगों ने जितनी कुर्बानियां दीं, उन्हें देखते हुए अगर हम उनके साथ कुछ गलत करते हैं तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम ईमानदार रहें।' 42 वर्षीय हैन्कॉक की शादी को 15 साल हो चुके हैं। उनकी पत्नी मार्था के साथ उनके तीन बच्चे भी हैं।
पीएम का जवाब- आपका योगदान खत्म नहीं हुआ
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने हैन्कॉक का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। साथ ही जवाब में एक पत्र भेजा। लिखा- ‘आपको अपनी सेवा पर गर्व होना चाहिए। मैं आपके समर्थन के लिए आभारी हूं। मैं मानता हूं कि सार्वजनिक सेवा में आपका योगदान खत्म नहीं हुआ है।’