/sootr/media/post_banners/1b6e79e4cc21e6b4dbda59000c64bc174b734b080adccf50e2f36677683e53dd.png)
पश्चिमी यूरोप के कई देश कुछ दिनों से भीषण बाढ़ का सामना कर रहे हैं। जर्मनी में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 59 और बेल्जियम में 9 लोगों की मौत हो गई है। पश्चिमी जर्मनी के अधिकारियों ने वहां बाढ़ से 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है। बाढ़ से आरवीलर काउंटी में 18, रीनबाक में 3 की और कोलोन में 2 लोगों की मारे जाने की आशंका है।
राहत कार्य के लिए भेजा सैनिकों को
एफेल इलाके के शुल्ड गांव में कई मकान नष्ट हो गए, जिसके कारण कई लोगों की मौत हो गई और 70 लोग लापता हैं। कई लोग घरों की छतों पर फंसे हैं और मदद का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों ने राहत-बचाव कार्य में नौकाओं और हैलिकॉप्टरों को लगाया है। जर्मनी सेना ने राहत कार्य में मदद के लिए 200 सैनिकों को भेजा है।
कई जगह भीषण बारिश
जर्मनी अब तक के सबसे घातक मौसम आपदा से जूझ रहा है। लक्जमबर्ग, नीदरलैंड और बेल्जियम में भी भीषण बारिश हो रही है। हाल ही में आए तूफान और भारी बारिश की वजह से नदियां और जलाशय उफान पर हैं। जिसकी वजह से वहां के तटबंध टूट गए हैं और अचानक बाढ़ आ गई है। बाढ़ इतनी भयानक है कि सड़कें जलमग्न हो गईं है, कई कारें पानी में बह गईं और इमारतें नष्ट हो गईं है। फोन और इंटरनेट का संपर्क न होने की वजह से बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है।