New Update
/sootr/media/post_banners/83c1459f3d8e9e2c08d295f307a0172fc03310068260031aeedf269431bb7eec.png)
चीन में इन दिनों जश्न का माहौल है। कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे हो चुके हैं।वहां की सरकार इसका सेलिब्रेशन कर रही है। ऐसा ही एक समारोह गुरुवार को हुआ।चीनी राष्ट्रपति ने फेमस थ्येनआनमन स्क्वेयर में लगे माओ जेदांग के चित्र के सामने खड़े होकर भाषण दिया।
मिलिट्री को वर्ल्ड क्लास बनाएंगे
गुरुवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि चीन की मिलिट्री की ताकत को और बढ़ाया जाएगा। हमारी मिलिट्री को हम वर्ल्ड क्लास बनाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि वो दौर अब हमेशा के लिए जा चुका है, जब कोई देश चीन को धमका कर चला जाता था।