रिपोर्ट: प्रेस की आजादी छीनने वालों में किम जोंग, इमरान ऊपर; मोदी भी इसमें शामिल

author-image
एडिट
New Update
रिपोर्ट: प्रेस की आजादी छीनने वालों में किम जोंग, इमरान ऊपर; मोदी भी इसमें शामिल

प्रेस की आजादी छीनने में: पाकिस्तान के PM शामिल, 17 नए लीडर में मोदी भीप्रेस की आजादी को लेकर प्रेस वॉचडॉग रिपोर्टर्स विदाउट बाउंड्रीज(RSF) की रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में पाया गया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन प्रेस की आजादी छीनते है। इस लिस्ट में भारत के प्रधानमंत्री भी शामिल है।

पाकिस्तान में तानाशाही

रिपोर्ट में बताया गया है कि जब से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता में आए है, तब से प्रेस की आजादी छीनी गई है। इमरान के नाम पर सेना शासन चलाती है। न्यूजपेपर की राह मे रूकावट डाली जाती है।मीडिया संस्थानों को धमकाया जाता है और उन्हें विज्ञापन न देने की बात कही जाती है।टीवी चैनलों के सिग्नल जाम कर दिए जाते है।

हॉन्गकॉन्ग की कैरी लैम भी शामिल

हॉन्गकॉन्ग की प्रशासनिक चीफ कैरी लैम के बारे में लिखा गया है कि उन्होंने 2018 में डिजिटल सिक्योरिटी कानून लाए थे। इस कानून की वजह से 70 से ज्यादा पत्रकार और ब्लॉगर्स पर केस चल रहा है।

सऊदी प्रिंस ने दिखाई बर्बरता

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस बिन सलमान के शासन को भी दमनकारी बताया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि जासूसी और धमकाने के तरीके अपहरण और प्रताड़ना तक पहुंच जाते है। जमाल खशोगी की हत्या भी दमनकारी और बर्बर तरीके को दिखात है।

दमनकारी सरकार
Advertisment