/sootr/media/post_banners/f6a485ca317b0f2850d40ec3abf742fca9644b4d8447f32893c4ebdca5f058b9.png)
सऊदी अरब के शाही राजघराने के बारे में कई बातें सुनने में आती हैं। ताजा मामला फ्रांस का है, जहां सऊदी प्रिंस के खिलाफ मानव तस्करी का आरोप लगा है। प्रिंस फैजल बिन तुर्की बिन अब्दुल्ला अल सऊद पर जांच चल रही है।
मामला क्या है
जांच में ये बात सामने आई है कि प्रिंस फैजल अपने नौकरों के साथ गुलामों जैसा व्यवहार करते है। शाही घराने के बच्चे अगर परेशान हो जाएं तो नौकरानियों पर हाथ उठा देते है। कभी-कभी तो वो उन पर थूक भी देते है। ये मामले तब सामने आए है, जब फैजल की कैद से कुछ नौकरानियां भाग गई। उन्होंने पुलिस से फैजल की शिकायत की है। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
फैजल के खिलाफ शिकायत
44 साल के प्रिंस फैजल ने बच्चों को काफी छूट दे रखी है। फैजल ने यहां तक कहा है कि शाही बच्चे नौकरानियों के चेहरे पर थूक सकते है। अक्टूबर 2019 में फिलीपींस मूल की सात महिलाओं ने भी फैजल के खिलाफ शिकायत की थी। इस आधार पर फैजल पर मानव तस्करी को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग उठी थी।