सनकी तानाशाह का नया प्रोपेगेंडा: किम के वजन घटने से नॉर्थ कोरिया के लोग परेशान

author-image
एडिट
New Update
सनकी तानाशाह का नया प्रोपेगेंडा: किम के वजन घटने से नॉर्थ कोरिया के लोग परेशान

नॉर्थ कोरिया के लोग किम की सेहत को लेकर परेशान है। किम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह काफी दुबला और बीमार नजर आ रहा है। उत्तर कोरिया की मीडिया का दावा है कि किम के दुबले होने से देशवासियों का दिल टूट गया है। विदेश नीति के जानकारों ने इसे किम का नया प्रोपेगेंडा करार दिया है। उनका मानना है कि उत्तर कोरिया में खाने की दिक्कत चल रही है। लोग भूख से मर रहे हैं। सनकी तानाशाह ने लोगों का भूख से ध्यान हटाने के लिए बीमारी का नया कार्ड खेला है।

नॉर्थ कोरिया में खाने की किल्लत

साउथ कोरिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉर्थ कोरिया में लोगों के पास खाना नहीं है। कोरोना के बाद से ही वहां खाने की जबरदस्त किल्लत है। ऐसे में तानाशाह लोगों को ये संदेश देना चाहता है कि वह जनता की समस्याओं को लेकर परेशान है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि किम के लिए वहां के सरकारी मीडिया ने सारा नैरेटिव तैयार किया है। सरकारी मीडिया ऐसा माहौल तैयार कर रही है जिससे जनता में संदेश जाए की किम देश के लोगों की फिक्र करता है।

किम के बीमार होने की संभावना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किम बीमार हो सकता है। इस कारण किम अचानक से दुबला हुआ है। लेकिन अभी तक तानाशाह की बीमारी को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।

किम जोंग बीमार!
Advertisment