स्पेस टूरिज्म : ब्रिटिश बिजनैसमेन क्रू के साथ करेंगे अंतरिक्ष की सैर, भारतीय मूल की सिरिशा भी होगी साथ

author-image
एडिट
New Update
स्पेस टूरिज्म : ब्रिटिश बिजनैसमेन क्रू के साथ करेंगे अंतरिक्ष की सैर, भारतीय मूल की सिरिशा भी होगी साथ

रविवार यानी 11 जुलाई को बड़ा एतिहासिक दिन है क्योंकि स्पेस टूरिज्म का एक नया रास्ता खुलने वाला है। दरअसल ब्रिटिश बिजनेसमैन और वर्जिन ग्रुप के फाउंडर रिचर्ड ब्रैन्सन 11 जुलाई को बतौर मिशन स्पेशलिस्ट स्पेसशिप-2 यूनिटी पर सवार होकर स्पेस की सैर करने वाले है। भारतीय समय के मुताबिक शाम 6 बजे ब्रैन्सन की वर्जिन स्पेस शिप अंतरिक्ष के सिरे तक जाएगी और यदि ये मिशन कामयाब होता है तो प्राइवेट कमर्शियल स्पेस ट्रेवल का मार्केट तेजी से बढ़ेगा।

कल्पना चावला के बाद सिरिशा

ब्रैन्सन के मिशन में भारतीय मूल की सिरिशा भी उड़ान भरने वाली है। इस मिशन के बाद सिरिशा वो दूसरी भारतीय महिला होगी जिसने अंतरिक्ष की सैर की। सिरिशा बांडला आंध्र प्रदेश के गुंटूर में पैदा हुई और ह्ययूस्टन (अमेरिका) में पली-बढ़ीं है। यानी भारतीय मूल की है।

पहला मैन्ड- मिशन

अंतरिक्ष जाने के मिशन बगैर क्रू के कामयाब रहे हैं। लेकिन ब्रैन्सन की कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक को क्रू के साथ मिशन की इजाजत मिली है। इसने अब तक तीन बार एज ऑफ स्पेस तक की टेस्ट फ्लाइट्स की है। 25 जून को कंपनी को क्रू मिशन के लिए औपचारिक लाइसेंस मिला। यानी अब कंपनी आम लोगों को बेसिक ट्रेनिंग के बाद स्पेस तक ले जा सकती है।

खुद अनुभव हासिल करेंगे ब्रैन्सन

ब्रैन्सन खुद फ्लाइट में जा रहे हैं ताकि वो जान सकें कि कितने वक्त में वो स्पेस पहुंच सकते है। टूरिस्ट पहुंचेंगे तो उनका अनुभव कैसा रहने वाला है, पूरे मिशन को बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। इसलिए वो मिशन स्पेशलिस्ट यानी चालक दल के सदस्य है.. कंपनी की प्लानिंग 2022 से हर हफ्ते टूरिस्ट को स्पेस तक ले जाने की है।

अलग तरह की उड़ान

जिस स्पेस शिप में उड़ान भरी जाएगी वह किसी रॉकेट का हिस्सा नहीं है बल्कि कंपनी के प्लेन वीएमएस ईव (VMS Eve) पर सवार होकर स्पेसपोर्ट अमेरिका से उड़ान भरेगा। करीब 15 किमी ऊपर जाने के बाद यूनिटी स्पेसक्राफ्ट अलग होगा और उसका रॉकेट इंजिन मैक-3 (यानी 3704.4 किमी/घंटा) की रफ्तार पकड़ेगा। इसके बाद VSS यूनिटी अपने रॉकेट से करीब 90-100 किमी की ऊंचाई तक जाएगा। उस समय ब्रैन्सन समेत अन्य यात्रियों को करीब 4 मिनट वेटलेसनेस महसूस होगी। यहां से पृथ्वी गोल नजर आएगी। इसके बाद यह पृथ्वी पर लौटेगा और स्पेसपोर्ट के रनवे पर उतरेगा।इस पूरे इवेंट को VirginGalactic.com, Twitter, YouTube और Facebook पर लाइव देखा जा सकेगा।

स्पेस टूरिज्म
Advertisment