हिस्से की आग में यादों का अंत: पत्नी को हिस्सा न देना पड़े इसलिए 5 करोड़ का घर फूंका

author-image
एडिट
New Update
हिस्से की आग में यादों का अंत: पत्नी को हिस्सा न देना पड़े इसलिए 5 करोड़ का घर फूंका

ब्रिटेन में अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां एक आदमी ने अपने घर में इसलिए आग लगा दी की तलाक के बाद उसे पत्नी को हिस्सा न देना पड़े। घर की कीमत 5 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है। आग लगाने के बाद पति कुर्सी लगाकर बैठा रहा। उसने पड़ोसियों से कहा कि मैं अपने घर को जलता हुआ देख रहा हूं।

20 साल तक इसी घर में साथ रहे

इस घर में जॉन मैककॉरी और उनकी पत्नी हिलेरी 20 साल तक एक साथ रहे थे। उन्होंने घर को आग लगाने से पहले जमकर शराब पी और बाद में प्रोपेन गैस के सिलिंडरों में ब्लोटॉर्च की मदद से आग लगा दी। आग को लगाने के बाद वह आराम से कुर्सी पर बैठ गए और फिर से शराब पीनी शुरू कर दी। अदालत को बताया गया कि आग लगाने से पहले उसने पत्नी को घर से सामान निकालने के लिए रोक दिया था।

कोर्ट में खुलासा

इस पूरे मामले का खुलासा कोर्ट में हुआ। सुनवाई के दौरान पुलिस और दमकल विभाग ने बताया कि आग लगी नहीं थी। बल्कि इस आग को जानबूझकर लगाया गया था। जांच में सामने आया कि घर की नीलामी से पति खुश नहीं था। इसलिए उसने अपने इस आलीशान घर में आग लगाई। आरोपी ने बताया कि उसने गलती से लगी थी। उसने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। कोर्ट ने मैककॉरी की दलीलों को खारिज कर दिया।

नशे में अपना घर फूंका
Advertisment