बोल हरि बोल: अड़ियल साहब की मैनस्ट्रीम में वापसी, पीडब्ल्यूडी ने खा ली कसम और नए भाईसाहब के सामने बड़ी चुनौती!

भोपाल-इंदौर ब्रिज कांड के बाद MP में इंजीनियरों की पाठशाला लगेगी। तबादले तेजी से जारी हैं और अफसर फंसे हुए हैं। गृह विभाग सिरदर्द बना हुआ है। आज बोल हरि बोल में पढ़िए ये किस्से।

author-image
Harish Divekar
New Update
bol hari bol 13 july
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लो भइया! अब सरकारी इंजीनियर किताबें घोटेंगे, क्योंकि भोपाल वालों ने 90 डिग्री में ब्रिज मोड़ दिया। उधर, इंदौर वालों ने भी ऐसा ही मुअज्जमा बनाया है। अब पीडब्ल्यूडी ने कसम खा ली है कि सीमेंट से पहले इंजीनियर्स के दिमाग की कास्टिंग होगी। जो पास, वो साइट पर होगा, जो फेल हुआ, वो फाइलों के पीछे चला जाएगा।

उधर, मंत्रालय में अजब-गजब ही हो रहा है। डेढ़ साल में तीन सैकड़ा अफसर बदले जा चुके हैं। वहीं, एक साहब जब से दिल्ली से लौटे हैं, तब से किसी न किसी फेर में उलझ रहे हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री की नजरों में भी उनकी इमेज की वाट लग चुकी है।

डॉक्टर साहब आज से विदेश दौरे पर हैं। उधर, बीजेपी के नए भाईसाहब की दिल्ली दौड़ चल रही है। खैर, देश-प्रदेश में खबरें तो और भी हैं, पर आप तो सीधे नीचे उतर आइए और बोल हरि बोल के रोचक किस्सों का आनंद लीजिए।

लो साब! अब इंजीनियरों की परीक्षा भी होगी!

मध्यप्रदेश में सरकारी इंजीनियर अब कंस्ट्रक्शन के नियम पढ़ेंगे। पीडब्ल्यूडी बाकायदा इसका एग्जाम कराएगा और इसका रिजल्ट देखने के बाद इंजीनियर्स की फील्ड पोस्टिंग होगी। जो परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करेगा, उसे मैदान की मलाई मिलेगी और जो कमजोर रहेगा, उसे दफ्तर में कागज-पत्री वाला काम करना होगा।

90 degree bol hari

अब पीडब्ल्यूडी को ये अनोखा फैसला क्यों लेना पड़ा… इसकी वजह भी रोचक है। दरअसल, इंजीनियर्स ने भोपाल में 90 डिग्री मोड़ वाला ब्रिज बनाकर ऐसा कांड किया, जिससे पूरे देश में एमपी की किरकिरी हुई।

फिर ऐसा ही मामला इंदौर से भी सामने आ गया। कुल मिलाकर ऐसे मुअज्जमे सामने आने के बाद सरकार अलर्ट मोड में आई है। भविष्य में ऐसी चूक न हो, इसलिए फूंक-फूंककर कदम उठाए जा रहे हैं।

अड़ियल होने के कारण मैनस्ट्रीम में लौटे

ये तबादला किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसा लगता है। जैसे एक अफसर अपने तेवर के चलते चुपचाप काम कर रहा होता है, फिर अचानक उसे सरकार मैनस्ट्रीम में ले आती है और वह पॉवर में आ जाता है। यह केस भी कुछ-कुछ ऐसा ही है।
अब तक अफसर अड़ियल या अकड़ू है तो उसे लूप लाइन में भेज दिया जाता है।

bol hari bol officer

अब हाल ही में हुए तबादलों में एक प्रमुख सचिव को इसलिए मैन स्ट्रीम में लाया गया है कि वो अड़ियल हैं। मंत्रीजी के दबाव में आकर कोई गलत काम नहीं करेंगे। हालांकि इनके पहले वाले अपर मुख्य सचिव ने भी दबाव में काम नहीं किया, लेकिन ज्यादा विभाग होने के कारण उनसे एक विभाग का प्रभार वापस लेकर नए साहब को दिया गया है।

अब देखना है कि वे अपनी ख्याति के अनुसार मंत्रीजी को पानी पिला पाते हैं या नहीं। या फिर सालों तक लूप लाइन का दर्द झेलने के बाद साहब के तेवर कम हो गए हैं। 

एक महीने बाद होम में कौन?

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया एक महीने में रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी अंदाजा लगा रहे हैं कि यहां किसका नंबर लगेगा?

916140b2-440c-4eac-bb16-de5957dbd21f

दरअसल, होम डिपार्टमेंट ऐसा है, जहां कोई जाना नहीं चाहता। क्योंकि इसे मंत्रालय के बड़े लूप लाइन वाले विभागों में माना जाता है। अफसरों का मानना है कि यहां बैठने वाले अफसर डाकिए की तरह ही काम करते हैं, क्योंकि अधिकांश पॉवर पीएचक्यू के पास ही होते हैं। ऐसे में हर दूसरा एसीएस दुआ कर रहा है कि उनका नंबर ना आए। अब देखना होगा कि डॉक्टर साहब अपने गृह विभाग में किसे बैठाते हैं? 

गलत नक्षत्र में दिल्ली से लौटे

एक आईएएस जब से दिल्ली से लौटे हैं, तब से किसी न किसी फेर में उलझ रहे हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री की नजरों में उनकी इमेज की वाट लग चुकी है। अब देखिए न, जो काम उनके अधीनस्थ महिला अफसर को कर लेना था, उन्होंने नहीं किया।

leaves

मैडम छुट्टी पर चली गईं। उनकी जगह आए दूसरे साहब ने इन प्रमुख सचिव साहब को फाइल भेजकर मंजूरी करवा ली। सुनने और सुनाने में कितना आसान लग रहा है, लेकिन इसी बीच ठाकुर साहब कूद पड़े।

पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर प्रोजेक्ट को मंजूरी देना ठाकुर साहब को नागवार गुजरा है। उन्होंने सीधे प्रमुख सचिव को ही लपेटे में ले लिया है। ठाकुर साहब भी आईएएस रहे हैं। अभी एक संस्था में चेयरमैन हैं। उन्हें पता है कि किस नस को दबाने से कितना दर्द होता है। अब प्रमुख सचिव ऐसे शख्स को तलाश रहे हैं, जो ठाकुर साहब के प्रकोप से उन्हें बचा सके।

बोल हरि बोल के ये किस्से भी पढ़िए:

बोल हरि बोल: डॉक्टर साहब ने बड़े साहब की झकर उतारी, मंत्रीजी मामा से परेशान और मैडम तो गाली भी देती हैं!

बोल हरि बोल: मंत्रीजी की गुपचुप वाली दुबई यात्रा, बीजेपी के नए भाईसाहब और वो मुरारी, जो अब हीरो बनने चला

बोल हरि बोल: मंत्रीजी- एसीएस लड़ पड़े, पीएस ने ठेकेदार को कराई दुबई की सैर… और नौशाद के तो क्या ही कहने!

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Harish Diwekar Bol Hari Bol | बोल हरि बोल हरीश दिवेकर | पत्रकार हरीश दिवेकर भोपाल | हरीश दिवेकर का कॉलम बोल हरि बोल | हरीश दिवेकर बोल हरि बोल | MP News 

MP News BOL HARI BOL बोल हरि बोल Harish Diwekar Bol Hari Bol हरीश दिवेकर बोल हरि बोल मध्य प्रदेश बोल हरि बोल हरीश दिवेकर हरीश दिवेकर का कॉलम बोल हरि बोल पत्रकार हरीश दिवेकर भोपाल