/sootr/media/media_files/2026/01/03/viral-claim-on-social-media-will-rs-500-notes-be-banned-2026-01-03-17-27-41.jpg)
Photograph: (the sootr)
5 पाइंट में समझें पूरी खबर
- सोशल मीडिया पर मार्च 2026 से 500 के नोट बंद होने की खबर पूरी तरह फर्जी है, इस पर बिल्कुल भरोसा न करें।
- सरकार की आधिकारिक एजेंसी PIB ने साफ किया है कि 500 का नोट लीगल टेंडर बना रहेगा और कोई नोटबंदी नहीं होगी।
- रिजर्व बैंक (RBI) ने स्पष्ट किया कि ATM से 500 के नोट पहले की तरह निकलते रहेंगे, सप्लाई रोकने की कोई योजना नहीं।
- वित्त मंत्रालय ने पहले भी संसद में स्पष्ट किया था कि वर्तमान करेंसी पूरी तरह सुरक्षित है, अफवाहों से जनता को बचना चाहिए।
- बिना किसी सरकारी नोटिफिकेशन के नोट बदलने या जमा करने की जल्दबाजी न करें, आपकी मेहनत की कमाई पूरी तरह से सुरक्षित है।
New Delhi. सोशल मीडिया पर एक खबर आग की तरह फैल रही है। दावा किया जा रहा है कि मार्च 2026 से 500 के नोट बंद होंगे। लोग परेशान हैं कि क्या फिर से 2016 जैसी लाइनें लगानी पड़ेंगी। इस वायरल मैसेज ने आम जनता के बीच काफी खलबली मचा दी है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या ATM से 500 के नोट गायब हो जाएंगे। सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह अफवाह सही है या कुछ और?
क्या है वायरल खबर का असली सच?
हकीकत यह है कि सरकार ने ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया है। यह खबर पूरी तरह से फर्जी और आधारहीन मानी जा रही है। प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने भी इसे पूरी तरह से गलत बताया है। सरकार की तरफ से 500 के नोट बंद करने की कोई प्लानिंग नहीं है। यह सिर्फ लोगों को डराने और भ्रम फैलाने की एक सोची-समझी साजिश है।
यह खबरें भी पढ़ें...
चीन के पूर्व मेयर को मौत की सजा, घर से मिला था 13,500 किलो सोना
दूषित पानी : दिग्विजय-पटवारी ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
RBI और सरकार ने संसद में क्या सफाई दी है?
RBI ने स्पष्ट कर दिया है कि 500 के नोट मार्केट में बने रहेंगे। पहले भी संसद में सरकार से इस तरह के सवाल पूछे गए थे। वित्त राज्य मंत्री ने साफ कहा था कि ऐसी कोई भी योजना नहीं है। 500 का नोट भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और यह चलता रहेगा। किसी भी अधिकारिक बयान के बिना ऐसी खबरों पर बिल्कुल भरोसा न करें।
क्यों बार-बार उड़ती है नोटबंदी की अफवाहें?
दरअसल, 2016 की नोटबंदी के बाद से लोग करेंसी को लेकर थोड़े डरे रहते हैं। इसी डर का फायदा कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाकर उठाते हैं। जून 2025 में भी ऐसी ही झूठी खबरें व्हाट्सएप पर खूब चली थीं। तब भी सरकार ने आगे आकर इन दावों को पूरी तरह से नकार दिया था। डिजिटल इंडिया के दौर में कैश का सही सर्कुलेशन सरकार की प्राथमिकता है।
क्या आपको 500 के नोट बदल लेने चाहिए?
बिल्कुल नहीं, आपके पास रखे 500 के नोट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आपको किसी भी बैंक में जाकर नोट बदलने की कोई भी जरूरत नहीं है। यह लीगल टेंडर हैं और इनका इस्तेमाल आप बेझिझक हर जगह कर सकते हैं। अफवाहों पर ध्यान देने के बजाय केवल विश्वसनीय न्यूज सोर्स पर ही यकीन करें। अपनी मेहनत की कमाई को लेकर किसी भी तरह के तनाव में न आएं।
यह खबरें भी पढ़ें...
RSS चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान: BJP को कंट्रोल नही करता संघ
इंदौर हाईकोर्ट में बताई 4, भागीरथपुरा कांड में हुई 16 मौत, अब घर-घर जाकर जुटा रहे इलाज के सबूत
कैसे पहचानें कि खबर असली है या फर्जी?
हमेशा याद रखें कि सरकार बड़े फैसले सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करती। आधिकारिक घोषणा हमेशा RBI की वेबसाइट या सरकारी गजट के माध्यम से होती है। किसी भी वायरल मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांच लें। PIB Fact Check जैसी एजेंसियां आपकी मदद के लिए हमेशा मौजूद रहती हैं। जागरूक नागरिक बनें और ऐसी फर्जी खबरें रोकने में मदद करें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us