महाराष्ट्र के सांगली जिले के आटपाडी में नाले में बह रहे नोटों को पकड़ने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल, मामला यह है कि अंबाबाई मंदिर के पास वाले नाले में 500 रुपए के ढेरों नोट बह रहे थे। इन नोटों को लेने के लिए भारी संख्या में लोग नाले पर टूट पड़े। इस दौरान लोग काफी उत्साहित दिखे।
नाले से निकले गए लाखों रुपए
आटपाडी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में आए लोगों ने देखा कि नाले में 500 के नोट बह रहे हैं। नोटों को लेने के लिए लोग नाले में कूद गए। अंदाजा लगाया जा रहा है कि नाले से लोगों ने लाखों रुपए निकाले हैं। जानकारी के मुताबिक आटपाडी में शनिवार को अंबाबाई मंदिर के पास साप्ताहिक बाजार लगता है। बाजार का दिन होने से सुबह से ही लोगों का आना जाना लगा रहा था। सुबह नौ बजे के आस-पास कुछ लोगों ने देखा कि नाले में नोट बह रहे हैं।
इसके बाद कुछ लोग नाले में उतरे और नोटों को चेक किया कि नोट असली है या नकली। 500 के नोट असली होने की पुष्टि होने के बाद यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और नोटों को पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग नाले में कूद गए।
किसके हैं नोट? कहां से आए?
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को नाले से बाहर निकाला, फिर नोट बटोरने का काम शुरू किया। यह नोट कहां से आए? किसके हैं? इन सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिल पाए हैं।
500-1000 के पुराने नोट भी मिले
पुलिस के मुताबिक आटपाडी थाना क्षेत्र के अंबाबाई मंदिर के पास के नाले में पुराने और नए नोट बह रहे थे। पुलिस को 500 के 14 पुराने नोट और हजार रुपए का एक पुराना नोट मिला है। नए 500 रुपए के 4 नोट के साथ कम मूल्य के कई नोट मिले हैं, जिनका मूल्य 10,290 है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुराने नोट रखने के मामले में बैंक नोट अधिनियम 2017 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव और काले धन की चर्चा
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इस दौरान अक्सर काले धन और अवैध सामग्री की जब्ती की खबरें आती हैं। कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यह घटना भी काले धन से संबंधित हो सकती है, जिसे चुनावी जांच एजेंसियों के डर से नाले में बहा दिया गया हो। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें