नौ कैरेट का सोना भी होगा शुद्ध, बीआईएस ने बनाया पूरा प्लान, जल्द होगी हॉलमार्किंग अनिवार्य

सरकार जल्द ही 9 कैरेट सोने की ज्वेलरी की हॉलमार्किंग को अनिवार्य करने जा रही है। इससे सोने की शुद्धता सुनिश्चित की जा सकेगी। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) पहले ही 14 से 24 कैरेट सोने की हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर चुका है।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
नौ कैरेट का सोना भी खरा
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

9 Carat Gold Hallmarking : सोने के दामों में बेतहाशा वृद्धि और जनरेशन Z के बीच कम कैरेट की ज्वेलरी की बढ़ती मांग के चलते, सरकार जल्द ही 9 कैरेट सोने की ज्वेलरी की हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर सकती है।

वर्तमान में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने 14, 18, 22, 23, और 24 कैरेट की ज्वेलरी के लिए हॉलमार्किंग (hallmarking) को अनिवार्य कर दिया है। 2022 से यह नियम लागू हैं। अब इसी कड़ी में 9 कैरेट सोने की ज्वेलरी को भी शामिल किया जा सकता है।

ये खबर पढ़िए ...केदारनाथ धाम से चोरी हुआ 228 किलो सोना ? क्या है शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के दावे की सच्चाई

बढ़ती डिमांड के चलते लिया फैसला

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) की रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता देश है। आगामी फेस्टिवल और शादी के सीजन में सोने की मांग में और वृद्धि की संभावना है। वर्ष 2024 में सोने की डिमांड 750 टन तक पहुंचने की उम्मीद है, जो पिछले साल के मुकाबले 1.5% अधिक है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) जल्द ही 9 कैरेट सोने की ज्वेलरी पर भी हॉलमार्किंग अनिवार्य करने की योजना बना रहा है।

ये खबर पढ़िए ...भारत-चीन बॉर्डर पर ITBP की बड़ी कार्रवाई , पूर्वी लद्दाख में पकड़ा 108 किलो सोना , 3 तस्कर गिरफ्तार

9 कैरेट ज्वेलरी का बढ़ता चलन

सोने की बढ़ती कीमतों के चलते 9 कैरेट ज्वेलरी का चलन तेजी से बढ़ा है। अगस्त 2024 में 10 ग्राम सोने की कीमत 68,000 रुपए थी, जबकि 9 कैरेट सोने की कीमत 25,000 से 30,000 रुपए के बीच थी। इसे देखते हुए सभी स्टेकहोल्डर्स (stakeholders) ने इस मामले पर चर्चा की है। जल्द ही 9 कैरेट सोने की शुद्धता की जांच (Gold purity test) कर इसे प्रमाणित किया जाएगा।

 ये खबर पढ़िए ...भरतपुर महारानी ने 10 किलो सोना और करोड़ों के जेवर चुराए , महाराज ने कराई FIR दर्ज, देखें वीडियो

GJEPC का समर्थन

जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) ने इस कदम का स्वागत किया है और कहा है कि इससे ग्राहकों को शुद्ध और प्रमाणित सोना प्राप्त होगा। सोने की चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच इस कदम से ग्राहकों को आश्वस्त किया जा सकेगा कि वे जो ज्वेलरी खरीद रहे हैं वो सही और शुद्ध है।

ये खबर पढ़िए ...इनरवियर में 33 किलो सोना छिपाकर ले जा रहीं थीं महिलाएं, एयरपोर्ट पर पकड़ी गईं

चोरी की घटनाओं में इजाफा

सोने की बढ़ती कीमतों के साथ-साथ सोने की चोरी और लूटपाट की घटनाओं में भी वृद्धि दर्ज की गई है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के अनुसार 2021 में देशभर में 7,000 चेन चोरी की घटनाएं दर्ज हुई थीं, जो 2022 में बढ़कर 9,278 हो गईं। इस एक साल में चेन चोरी की घटनाओं में 32.54% की वृद्धि हुई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सोने की मांग भारतीय मानक ब्यूरो हिंदी न्यूज़ Nine carat gold hallmarking नौ कैरेट सोना हॉलमार्किंग नौ कैरेट सोना Hindi News सोने की शुद्धता की जांच gold purity check