पत्नी को भी नहीं है आपके 'आधार' की जानकारी मांगने का अधिकार, जानिए किस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने कही ये बात

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
पत्नी को भी नहीं है आपके 'आधार' की जानकारी मांगने का अधिकार, जानिए किस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने कही ये बात

NEW DELHI. कर्नाटक हाईकोर्ट ने साफ कह दिया है कि शादी निजता के अधिकार पर असर नहीं डाल सकती है। दरअसल, कई दिनों से इस बात पर बहस चल रही थी कि क्या पति या पत्नी को अपने साथी के आधार कार्ड की जानकारी हासिल करने का अधिकार है? इस सवाल का जवाब हाईकोर्ट में एक याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान मिल गया। अदालत का कहना है कि पत्नी सिर्फ शादी का हवाला देकर अपने जीवनसाथी के आधार कार्ड की जानकारी एकतरफा हासिल नहीं कर सकती हैं।

ये था मामला

दरअसल, हुबली की एक महिला ने एक पारिवारिक अदालत का दरवाजा खटखटाकर पति से गुजारा भत्ता मांगा था। दोनों की शादी नवंबर 2005 में हुई थी और उनकी एक बेटी भी है। रिश्ते में परेशानियां आने के बाद पत्नी ने कानूनी कार्रवाई की शुरुआत की थीं। यहां कोर्ट ने 10 हजार रुपए का गुजारा भत्ता और बेटी के लिए 5 हजार रुपये अलग से दिए जाने की बात कही थी।

आदेश लागू करवाने गई थीं हाईकोर्ट

इसलिए महिला अलग हो चुके पति का आधार नंबर, एनरोलमेंट की जानकारी और फोन नंबर हासिल करना चाहती थी। उनका कहना था कि उन्हें नहीं पता फिलहाल उनका पति कहां रह रहा है, इसलिए वह अदालत के आदेश की कॉपी उन तक नहीं पहुंचा पा रही हैं। आदेश को लागू कराने के लिए वह यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के पास भी गईं थीं।

कर्नाटक हाईकोर्ट ने कही ये बात आधार की जानकारी पत्नी भी नहीं मांग सकती जानकारी निजता का अधिकार Karnataka High Court said this even wife cannot ask for Aadhaar information Right to privacy
Advertisment