भारत के टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद एक तरफ पूरे देश में अभी भी जश्न मनाया जा रहा है। दूसरी ओर भारतीय टीम की जिम्बाब्वे के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो गई है।
पहले मुकाबले में करारी हार के बाद, दूसरे टी20 मुकाबले में भारत के युवाओं ने 100 रन से विशाल जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय टीम को एक नया सिक्सर किंग मिल गया जोकि ओरिजिनल सिक्सर किंग युवराज सिंह का ही चेला है।
दूसरे मुकाबले में ही शतक
भारत बनाम जिम्बाब्वे दूसरे टी20 मुकाबले के हीरो रहे युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ( Abhishek Sharma ) रहे। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अभिषेक लगातार धुआंधार पारियां खेलते आए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में उन्हें डेब्यू का मौका मिला। हालांकि इस मैच में 4 गेंदें खेलकर अभिषेक 0 के स्कोर पर ही आउट हो गए। इतना ही नहीं यह मैच भारत 13 रन से हार भी बैठा।
दूसरे टी20 में पहले ओवर से ही अभिषेक शर्मा ने अपनी कमर कस ली थी। उन्होंने छक्का मारकर अपना खाता खोला। साथ ही लगातार 3 छक्के मारकर अपना शतक भी पूरा किया। 47 गेंदों में अभिषेक ने 100 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 छ्क्के आए। अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को 234 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
ये खबर भी पढ़िए...
आज रखा जाएगा सिंधिया परिवार का ताजिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया निभाएंगे रियासत की परंपरा
युवराज सिंह के चेले
अभिषेक शर्मा सिक्सर किंग युवराज सिंह ( Yuvraj Singh ) के चेले हैं। वे उन्हीं की तरह धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा को गाइड किया है। साथ ही यूवी कहते हैं कि अभिषेक में उन्हें खुद की झलक दिखाई देती है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अभिषेक भारत के नए सिक्सर किंग बन सकते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
मैच के बाद यूवी से वीडियो कॉल पर बात
जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार शतक लगाने और मैन ऑफ द मैच बनने के बाद अभिषेक युवराज सिंह से वीडियो कॉल पर बात करते दिखें। युवराज सिंह ने अभिषेक को वीडियो कॉल के जरिए बधाई दी। युवी ने अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा को भी मैसेज कर बधाई दी।
अभिषेक शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबले युवराज सिंह के साथ देखा था। उन्होंने खुलासा किया कि जीत के बाद युवराज सिंह काफी भावुक हो गए। अभिषेक बताते हैं कि इससे वे काफी प्रेरित हुए और वे भी भारत के लिए विश्व कप जीतना चाहते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
सूर्या के कैच से द्रविड़ के सेलिब्रेशन तक, ये रहे विश्व कप फाइनल के खास मोमेंट्स
मैच में अभिषेक ने बनाए कई रिकॉर्ड
भारत और जिम्बाब्वे के बीच हुए दूसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। ये है अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड्स-
- लगातार 3 छक्के लगाकर इंटरनेशनल सेंचुरी पूरी करने वाले पहले भारतीय बने।
- दूसरे ही टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने।
- अभिषेक शर्मा ने स्पिनर्स के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का युवराज सिंह का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ 65 रन बनाए। युवराज सिंह के नाम 57 रनों का रिकॉर्ड था।
- 46 गेंदों में शतक बनाने के साथ अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से चौथे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।