/sootr/media/media_files/2025/11/24/afghanistan-india-gold-mining-2025-11-24-20-24-42.jpg)
NEW DELHI. अफगानिस्तान के उद्योग मंत्री नूरुद्दीन अजीजी ने भारत से निवेश की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गोल्ड माइनिंग समेत नए क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देगी। निवेश करने वाली कंपनियों को पांच साल की टैक्स छूट दी जाएगी। एसोचैम द्वारा आयोजित सत्र में अजीजी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ तनाव व्यापार में दिक्कतें पैदा कर रहा है। उन्होंने बताया कि भारतीय कंपनियां अगर मशीनरी आयात करती हैं, तो उन पर केवल 1% शुल्क लगेगा।
पांच साल की टैक्स छूट मिलेगी
नए क्षेत्रों में निवेश करने वाली कंपनियों को पांच साल की Tax Exemption मिलेगी। मंत्री ने कहा कि भारतीय कंपनियां यदि मशीनरी आयात करेंगी, तो 1 प्रतिशत टैरिफ लिया जाएगा। गोल्ड माइनिंग पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि तकनीकी टीम की आवश्यकता होगी। Processing देश के भीतर होना चाहिए ताकि रोजगार सृजित हो सकें।
छोटी बाधाएं दूर करने का आग्रह
अजीजी ने भारतीय पक्ष से छोटी बाधाएं दूर करने का आग्रह किया। भारतीय अधिकारियों के सामने उन्होंने कहा, हम भारत-अफगानिस्तान संबंध बेहतर करना चाहते हैं। वीजा, एयर कॉरिडोर और बैंकिंग लेनदेन जैसी छोटी बाधाएं हैं। इन बाधाओं को सुलझाना होगा ताकि द्विपक्षीय व्यापार बेहतर हो सके।
ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में एसआईआर पर मचा घमासान, भूपेश बघेल बोले जिन बूथों पर 100 फीसदी काम उनकी सूची जारी करें
ज्यादा प्रतिस्पर्धी भी नहीं मिलेंगे
अजीजी ने कहा कि अफगानिस्तान में अपार संभावनाएं हैं। यहां ज्यादा प्रतिस्पर्धी नहीं मिलेंगे। आपको टैरिफ सहायता मिलेगी और जमीन भी दी जाएगी। नए क्षेत्रों में निवेश करने वाली कंपनियों को पांच साल की कर छूट मिलेगी।
अजीजी ने कहा कि यदि Indian companies मशीनरी आयात करेंगी, तो अफगानिस्तान केवल 1% टैरिफ लगाएगा। सोने के खनन के लिए तकनीकी और पेशेवर टीम की आवश्यकता होगी। आप अपनी टीम भेज सकते हैं, वे रिसर्च कर सकते हैं।
हम मजबूत संबंध चाहते: अजीजी
अजीजी ने भारतीय अधिकारियों की मौजूदगी में कहा, हम भारत-अफगानिस्तान संबंध मजबूत करना चाहते हैं। वीजा, हवाई गलियारा, बैंकिंग लेन-देन जैसी छोटी बाधाएं हैं। इनका समाधान करना होगा, ताकि व्यापार और निवेश बेहतर हो सके। अफगानिस्तान के मंत्री छह दिवसीय भारत दौरे पर हैं।
ये भी पढ़ें...मौसम पूर्वानुमान (25 नवंबर): मध्यप्रदेश में हल्की बारिश, दक्षिण-पश्चिम भारत में आंधी के साथ बारिश की आशंका
6 दिन के दौरे पर भारत पहुंचे अफगान मंत्री
6 दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे अफगान मंत्री अजीजी ने निवेश का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि Afghanistan में जबरदस्त क्षमता है। वहां बहुत सारे प्रतियोगी नहीं मिलेंगे। अजीजी ने कहा कि निवेश करने वाली कंपनियों को टैरिफ समर्थन और जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us