/sootr/media/media_files/2025/11/24/raipur-assistant-tehsildar-corruption-allegations-15-lawyers-the-sootr-2025-11-24-19-28-17.jpg)
Raipur. रायपुर के अतिरिक्त तहसीलदार पर पद का दुरुपयोग और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे है। उनके खिलाफ शहर के 15 वकीलों ने राजस्व विभाग, रायपुर कमिश्नर, रायपुर कलेक्टर और एसडीएम को शिकायत की है। जिसमें कहा गया है कि अति. तहसीलदार प्रकाश सोनी मठपुरैना की पटवारी पति के जरिए वसूली कर रहे हैं। इसके लिए प्रकाश सोनी अपने केबिन और न्यायालय में भी दलाल और पटवारी पति मनोज सिंह ठाकुर को बैठाने से गुरेज नहीं करते।
15 वकीलों के साइन से शिकायत
शिकायत में 15 वकीलों के साइन हैं। जिसमें आरोप लगाया गया है कि प्रकाश सोनी दलाल मनोज सिंह ठाकुर के माध्यम से रिश्वत लेकर पक्षकारों के नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, त्रुटि सुधार जैसे प्रकरणों को बिना किसी वैधानिक प्रक्रिया के एक ही दिन में निपटा देते हैं। जबकि मनोज सिंह ठाकुर न तो कोई पक्षकार है, न अधिवक्ता और न ही किसी का मुख्तयारनामा धारक, फिर भी वह रोजाना तहसीलदार के केबिन में आता-जाता है और आवेदन-पत्र व दस्तावेज जमा करवाता है।
ये खबर भी पढ़ें...
सब इंजीनियर के घर ACB का छापा, पंचायत सचिव से 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
एक्शन में एसीबी : महिला सब इंस्पेक्टर सवा लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी, दो लाख में हुई थी डील
शिकायत में यह भी आरोप
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि रिश्वत देने वाले पक्षकारों के प्रकरणों को प्रकाश सोनी बिना पेशी-तारीख दिए, नियम-कानून को ताक पर रखकर तुरंत पास कर देते हैं। दावा ये भी किया गया है कि जो पक्षकार या वकील रिश्वत नहीं देते, उनके प्रकरणों में जानबूझकर खामियां निकालकर महीनों लटकाया जाता है. इस पूरे मामले की शिकायत अधिवक्ता विकास गुप्ता समेत अन्य के द्वारा की गई है।
ये खबर भी पढ़ें...
चिकित्साधिकारी 3.70 लाख की रिश्वत लेते अरेस्ट, फार्मासिस्ट-सफाईकर्मी की नियुक्ति दिलवाने का झांसा
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us