संसद के मानसून सत्र ( Parliament Monsoon Session ) से पहले आज पार्लियामेंट में सर्वदलीय बैठक ( All Party Meeting ) बुलाई गई थी। इस मीटिंग में फिर से विपक्ष द्वारा डिप्टी स्पीकर पद की मांग की गई है।
विपक्ष की ओर से मीटिंग में कांग्रेस नेता जयराम रमेश, गौरव गोगोई, आप नेता संजय सिंह और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शामिल रहे। एनडीए की ओर से राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और किरण रिजिजू सहित अन्य नेता शामिल रहे।
फिर उठाई डिप्टी स्पीकर की मांग
मानसूत्र सत्र से पहले विपक्ष द्वारा फिर से डिप्टी स्पीकर पद दिए जाने की मांग उठाई गई। विपक्ष पहले भी यह मांग उठा चुका है।
सत्ता पक्ष के साथ इस पर मंजूरी न बनने पर विपक्ष ने स्पीकर पद के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के. सुरेश को उतारा था। हालांकि इसमें उनकी हार हुई। दूसरी तरफ सत्ताधारी NDA ने भी अभी तक अपनी ओर से किसी डिप्टी स्पीकर का ऐलान नहीं किया है।
ये खबर भी पढ़िए...
Breaking : 21 दिन बाद रामनिवास रावत को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी
विपक्ष ने उठाए ये मुद्दे
ऑल पार्टी मीटिंग में विपक्ष ने नीट मामले में चर्चा करने की मांग की गई। पिछले सत्र में भी नीट को लेकर काफी विवाद हुआ था। मानसून सत्र में फिर से ऐसे ही विवाद की उम्मीद है।
इसके अलावा समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव की तरफ से उत्तर प्रदेश में कावड़ा यात्रा मार्ग की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का मुद्दा भी उठाया गया।
विशेष राज्य की मांग
सर्वदलीय बैठक में विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भी मांग उठाई गई। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि जेडीयू की तरफ से बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा गया है। इसके अलावा YSRCP की तरफ से आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग की गई है।
ये खबर भी पढ़िए...
पूजा खेडकर के बाद इन चार IAS अधिकारियों के खिलाफ भी शुरू हुई जांच
कल से मानसून सत्र
लोकसभा का मानसून सत्र कल (22 जुलाई) से शुरू होने जा रहा है। यह बजट सत्र भी होगा। लोकसभा चुनाव के चलते फरवरी में इंटरिम बजट ही लाया गया था। ऐसे में इस सत्र में सरकार अपना पूर्ण बजट प्रस्तुत करेगी। संसद सत्र 12 अगस्त तक चलेगा।
ये खबर भी पढ़िए...
thesootr links