/sootr/media/media_files/2025/06/26/ambani-adani-fuel-partnership-2025-06-26-17-16-31.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
मुकेश अंबानी और गौतम अडानी ने फ्यूल बेचने के लिए साझेदारी की है। इस समझौते के तहत, जियो-बीपी पेट्रोल और डीजल बेचने के लिए अदाणी टोटल गैस के सीएनजी ( CNG ) स्टेशनों पर अपनी सुविधाएं देगा। दूसरी ओर, अदाणी टोटल गैस जियो-बीपी के पेट्रोल पंपों पर सीएनजी गैस लगाएगा। इस साझेदारी से उपभोक्ताओं को एक ही जगह पेट्रोल, डीजल और सीएनजी मिल सकेगा।
दो बड़ी कंपनियों की साझेदारी
मुकेश अंबानी की जियो-बीपी और गौतम अडानी की एटीजीएल अब मिलकर एक डील के तहत एक नया ईंधन नेटवर्क स्थापित करेंगे। जियो-बीपी पहले से ही रिलायंस और ब्रिटेन की बीपी के साथ मिलकर ऑपरेट कर रहा है। अडानी टोटल गैस लिमिटेड एटीजीएल के सीएनजी स्टेशनों पर पेट्रोल-डीजल की बिक्री बढ़ाएगी, जबकि एटीजीएल, जियो-बीपी के पेट्रोल पंपों पर सीएनजी का वितरण करेगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
क्या टू-व्हीलर चालकों को देना होगा टोल टैक्स? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताई सच्चाई
11 साल बाद नारायण साईं और आसाराम मिले, मुलाकात में दोनों फफक पड़े
देशभर में बढ़ेगा नेटवर्क
भारत में जियो-बीपी के पास 1972 पेट्रोल पंप हैं, जबकि एटीजीएल 34 शहरों में 650 सीएनजी स्टेशन संचालित करती है। इस साझेदारी से दोनों कंपनियों का नेटवर्क और भी मजबूत होगा। इससे भारतीय ग्राहकों को ईंधन खरीदने का अनुभव बेहतर होगा। दोनों कंपनियों ने कहा कि यह समझौता उनके पुरानी और नई सभी यूनिटों पर लागू होगा।
ये खबरें भी पढ़ें...
GST स्लैब में हो सकता है बड़ा बदलाव, रोजमर्रा के सामान होंगे सस्ते!
ग्राहकों के लिए नया फ्यूल अनुभव
मुकेश अंबानी की रिलायंस और ब्रिटेन की बीपी मिलकर जियो-बीपी चला रहे हैं। जियो-बीपी अब अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के सीएनजी स्टेशनों पर पेट्रोल और डीजल पंप लगाएगा। वहीं, अदाणी समूह और फ्रांस की टोटल एनर्जीज मिलकर एटीजीएल चलाते हैं। एटीजीएल जियो-बीपी के पेट्रोल पंपों पर सीएनजी पंप लगाएगी। इससे दोनों कंपनियों के ग्राहकों को एक ही स्थान पर पेट्रोल, डीजल और सीएनजी मिल सकेगा। यह समझौता दोनों कंपनियों की पुरानी और नई यूनिटों पर लागू होगा।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧