/sootr/media/media_files/2025/06/26/pakistan-3-2025-06-26-10-21-39.jpeg)
राजस्थान पुलिस की सीआईडी इंटेलिजेंस यूनिट ने एक नौसेना कर्मचारी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली के नौसेना भवन में तैनात यूडीसी विशाल यादव की हुई है, जिसे पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियों को संवेदनशील सामरिक जानकारी देने के आरोप में पकड़ा गया।
जासूसी की सूचना मिलना और जांच प्रक्रिया
CID इंटेलिजेंस को पता चला कि विशाल यादव, जो नौसेना के डायरेक्टोरेट ऑफ डॉकयार्ड में कार्यरत था, पाकिस्तान की एक महिला हैंडलर के संपर्क में था। इसके बाद सीआईडी की टीम ने विशाल की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाई और उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजऱ रखी। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी महिला हैंडलर के साथ लगातार संपर्क में था।
पैसों के लिए सुरक्षा से जुड़ी जानकारी का लीक
विशाल यादव ने पैसों के लालच में आकर नौसेना भवन से संबंधित महत्वपूर्ण सामरिक जानकारी महिला पाक हैंडलर को भेजी। इसके बदले पाकिस्तानी एजेंट ने उसे क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग और बैंक खातों के माध्यम से पैसे भेजे।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी दी जानकारी
विष्णुकांत गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी) ने बताया कि आरोपी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी नौसेना और रक्षा संबंधी संवेदनशील जानकारी को पाकिस्तान की महिला हैंडलर प्रिया शर्मा को दी। इस दौरान पैसों का लेन-देन और सामरिक जानकारी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी मोबाइल चैट्स में पाई गई।
खबर यह भी: Road Accident : दमोह बोलेरो हादसे में गई 8 जानें, 2 घायल, सीएम ने की मुआवजे की घोषणा
मोबाइल की फोरेंसिक जांच और खुलासे
विशाल के मोबाइल की फोरेंसिक जांच में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए। इनमें पैसे के लेन-देन और संवेदनशील सामरिक जानकारी शामिल थी। साथ ही, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी उसने पाकिस्तान की महिला हैंडलर को सैन्य सूचनाएं भेजी थी, जिससे उसकी जासूसी गतिविधियों की पुष्टि हुई।
खबर यह भी: MP पुलिस में IPS की कमी, DGP मकवाना, CID स्पेशल DG समेत ये अफसर इस साल होंगे रिटायर
विशाल यादव को जयपुर लाकर पूछताछ की गई है, जहां पर जांच में कई और चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। इस जासूसी मामले में अभी भी जांच जारी है और देश की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील सूचनाओं के लीक होने की संभावना बनी हुई है।