अमेरिका प्लेन क्रैश में सभी 64 यात्री पोटोमैक नदी में गिरे, 18 के मिले शव

अमेरिका में एक यात्री विमान और सेना के हेलीकॉप्टर के बीच हुई टक्कर में कई लोगों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास हुआ।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
America Washington DC Plane Crash
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Washington DC Plane Crash : अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में हुए दुखद हवाई हादसे ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। यह हादसा अमेरिकन एयरलाइंस के क्षेत्रीय यात्री जेट और अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर के कारण हुआ। हादसे के बाद दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए। हादसे के बाद अब तक 18 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि विमान में 64 लोग सवार थे।

विमान में सवार अधिकांश लोग मारे गए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा बुधवार रात को रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास हुआ। अमेरिकी अधिकारियों ने मृतकों की आधिकारिक संख्या की पुष्टि नहीं की है, लेकिन कंसास से अमेरिकी सीनेटर रोजर मार्शल ने संकेत दिया है कि विमान में सवार अधिकांश लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा, "एक व्यक्ति की मौत एक त्रासदी है, लेकिन जब इतनी बड़ी संख्या में लोग मारे जाते हैं, तो यह दिल दहला देने वाली घटना है।

ये खबर भी पढ़ें...

पन्ना के सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा, 5 मजदूरों की मौत की खबर, 30 से ज्यादा घायल

सागर में सड़क हादसा, 4 मजदूरों की मौत, बोलेरो के उड़ गए परखच्चे

अब तक 18 शव बरामद

अमेरिकन एयरलाइंस ने पुष्टि की है कि विमान में 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। वहीं ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर में तीन सैनिक सवार थे जो ट्रेनिंग मिशन पर थे। हादसे के बाद से बचाव अभियान जारी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं और विमान का एक ब्लैक बॉक्स भी मिल गया है। बताया जा रहा है कि यह टक्कर उस समय हुई जब यात्री विमान विचिटा, कंसास से उड़ान भरने के बाद रीगन एयरपोर्ट पर उतरने की तैयारी कर रहा था। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) और हेलीकॉप्टर चालक दल के बीच हुई बातचीत से संकेत मिलता है कि हेलीकॉप्टर के पायलट को विमान की मौजूदगी के बारे में पता था।

हालात बेहद मुश्किल हैं

वॉशिंगटन डीसी के फायर चीफ जॉन डोनेली ने बताया कि इस ऑपरेशन में 300 से ज्यादा बचाव दल के सदस्य शामिल हैं। उन्होंने कहा, "हालात बेहद मुश्किल हैं। पानी बहुत ठंडा है और तेज हवाएं बचाव कार्य में बाधा डाल रही हैं।" विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी ठंडी नदी में गिरने के बाद व्यक्ति सिर्फ 15-30 मिनट तक ही होश में रह सकता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के सीईओ ने बताया कि रीगन एयरपोर्ट को गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए हेलिकॉप्टर क्रू और एयर ट्रैफिक कंट्रोल की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "यह एक भयानक स्थिति है जिसे शायद रोका जा सकता था। बहुत दुखद!

ये खबर भी पढ़ें...

राहुल-प्रियंका गांधी महू से पीएम मोदी-शाह को घेरेंगे, सीएम मोहन इंदौर से देंगे जवाब

अमेरिका में जन्म लेने वाले बच्चों को नागरिकता पर राहत, डोनाल्ड ट्रंप के फैसले पर कोर्ट ने लगाई रोक

इससे पहले 1982 में हुआ था हादसा

इस जगह पर 1982 में भी एक बड़ा हादसा हुआ था जब एयर फ्लोरिडा फ्लाइट 90 पोटोमैक नदी में गिर गई थी, जिसमें 74 लोग मारे गए थे। अमेरिका में आखिरी बड़ा विमान हादसा 2009 में हुआ था, जब कोलगन एयर फ्लाइट न्यूयॉर्क में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। अब इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

International News अमेरिका America News Washington Plane Crash प्लेन क्रैश