Amul Milk Price : अमूल दूध की कीमतों में राहत, गोल्ड, ताजा, टी स्पेशल हुए सस्ते

अब अमूल ने अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए दूध के दाम घटा दिए हैं। इससे ग्राहक अब कम दामों पर दूध खरीद सकेंगे। अमूल के इस फैसले से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और उनके मासिक बिल में थोड़ी कमी आएगी।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Amul Milk Price

Amul Milk Price

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Amul Milk Price : पिछले काफी समय से दूध के दामों में बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन अब कीमतों में कमी कर दी गई है। अमूल ने देशभर में दूध के दामों में कटौती कर दी है। आम लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है। अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध के दाम घटा दिए हैं। अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध के दाम घटा दिए हैं। इस कदम से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी।

दूध के रेट में कमी

दूध के दाम में कमी की गई है। गौरतलब है कि लंबे समय के बाद दूध के रेट में कमी की गई है। पिछले कुछ समय में सभी कंपनियों ने दूध के दाम बढ़ाए थे। अब अमूल द्वारा दूध के दाम में की गई कटौती से दूसरी कंपनियों पर भी दूध के रेट कम करने का दबाव बढ़ेगा।

तीन दूध उत्पादों में घटे दाम

अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल की कीमत में 1 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई है। अमूल गोल्ड के एक लीटर पाउच की कीमत पहले 66 रुपए थी, जो अब 1 रुपए कम होकर 65 रुपये हो गई है। अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच की कीमत 62 रुपए थी, जो अब 61 रुपए हो गई है। इस तरह अमूल ताजा दूध की कीमत 54 रुपए प्रति लीटर थी, जो अब 1 रुपए कम होकर 53 रुपए हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश में गेहूं समर्थन मूल्य 150 रुपए बढ़ा, 31 मार्च तक करें पंजीकरण

e-saman जारी करने वाला देश का पहला राज्य बना मध्य प्रदेश

क्यों घटाए दूध के दाम

यह पहली बार है जब किसी दूध कंपनी ने दूध के दाम घटाए हैं। कंपनी ने कीमतों में कमी के पीछे के कारणों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन विशेषज्ञ इसे उपभोक्ताओं को राहत देने और बाजार में प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया कदम मान रहे हैं। दूध की कीमतों में कमी से आम लोगों को अपने बढ़े हुए रसोई बजट से कुछ राहत मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

अहिल्या बाई होल्कर: भारतीय इतिहास की महान शासिका की प्रेरणादायक कहानी

ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ में लिया संन्यास, बनेंगी महामंडलेश्वर

2024 में बढे़ं थे दाम

अमूल डेयरी ने पिछले साल जून में दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के बाद 500 मिली अमूल गोल्ड की कीमत 32 से बढ़कर 33 रुपए हो गई थी। एक लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 64 से बढ़कर 66 रुपए, 500 मिली अमूल ताजा की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपए और 500 मिली अमूल शक्ति की कीमत 29 से बढ़कर 30 रुपए हो गई थी। नई दरें 3 जून से पूरे देश में लागू हो गई हैं।

Amul Milk अमूल दूध Amul Milk Price Hike हिंदी न्यूज Amul अमूल गोल्ड अमूल शक्ति अमूल अमूल डेयरी Amul Dairy