BHOPAL. रियालंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से हो रही है। प्री वेडिंग के आयोजन 1 से 3 मार्च को होंगे। प्री वेडिंग के पहले अंबानी परिवार ( Ambani family ) ने जामनगर के आसपास के कई गांवों में अन्न सेवा का कार्यक्रम आयोजित किए गए । गांव वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लोक डायरा और भोज का कार्यक्रम कई गांवों में रखा गया। अन्न सेवा में 51 हजार स्थानीय लोगों को आमंत्रित गया। इस दौरान मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट ने खुद गांववालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन ( Anant Radhika Wedding ) में वैश्विक स्तर के एलीट वर्ग शामिल होंगे। अतिथि सूची में दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों शामिल हो रहे हैं, जिनमें अरबपति, प्रमुख कंपनियों के सीईओ, तकनीकी दिग्गज और बॉलीवुड सिलेब्रटीज और खेल सितारे शामिल हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश के लिए मेगा सेलिब्रेशन भारत के वैश्विक प्रभाव और देश में बढ़ती रुचि का प्रमाण है। यह अंबानी परिवार के दुनिया भर में संबंधों को भी दिखाता है।
ये खबर भी पढ़िए...इस साल होली के पहले लोगों के छूटेंगे पसीने, होली से शुरू होगी Heat Wave!
अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में विदेशी मेहमान
अतिथियों की सूची में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग , अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, वॉल्ट डिज़नी के सीईओ बॉब इगर, ब्लैकरॉक के अध्यक्ष लैरी फिंक ब्लैकस्टोन के संस्थापक स्टीफन श्वार्जमैन, मैक्सिकन व्यवसायी मैग्नेट कार्लोस स्लिम, सऊदी अरामको के अध्यक्ष यासिर अल रुमैयान, मॉर्गन स्टेनली, भूटान के राजा और रानी, कतर के पीएम मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसिम अल थानी और WEF के अध्यक्ष क्लॉस श्वाब शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़िए...संदेशखाली का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख 57 दिन बाद गिरफ्तार, आज कोर्ट में होगा पेश
प्री वेडिंग में शामिल होंगे भारतीय उद्योगपति
टाटा समूह से एन चंद्रशेखरन, गौतम अडानी और उनका परिवार, गोदरेज परिवार, नंदन नीलेकणी, संजीव गोयनका, ऋषद प्रेमजी, उदय कोटक, अदार पूनावाला, सुनील मित्तल, पवन मुंजाल, रोशनी नादर, निखिल कामथ, रोनी स्क्रूवाला और दिलीप संघवी सहित भारतीय व्यापारिक नेता भी उपस्थित रहेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...MP को पीएम मोदी आज देंगे वर्चुअली तोहफा
खेल और बॉलीवुड की हस्तियां भी होगी शामिल
सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक और क्रुणाल पांड्या और ईशान किशन जैसे खेल दिग्गज इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बॉलीवुड जगत से अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, शाहरुख, आमिर, सलमान और सैफ अली खान, माधुरी दीक्षित और डॉ श्रीराम नेने शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ पावर कपल अभिषेक-ऐश्वर्या, अजय देवगन-काजोल, रणवीर-दीपिका, रणबीर-आलिया और विक्की-कैटरीना भी उपस्थित रहेंगे । इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय सुपरस्टार रिहाना अपने हिट गानों का प्रदर्शन करेंगी। अन्य मुख्य आकर्षणों में सोलफुल सिंगर अरिजीत सिंह, प्रतिभाशाली दिलजीत दोसांझ, संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल और दिग्गज जादूगर डेविड ब्लेन (David Blaine) शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़िए...राशिफल: आज विष्णु की उपासना से किन्हें मिलेगी बाधाओं से मुक्ति, जानें