अनिल अंबानी की 3000 करोड़ की 40 प्रॉपर्टीज जब्त, पाली हिल हाउस में हेलीपैड से लेकर जिम तक

ED ने अनिल अंबानी की 40 प्रॉपर्टीज अटैच की हैं। इनकी वैल्यू 3,084 करोड़ रुपए है। इनमें पाली हिल स्थित उनका घर भी शामिल है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है। अंबानी पर यस बैंक से लोन के फंड डायवर्जन का आरोप है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
anil-ambani-pali-hill-house

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MUMBAI. मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी की 40 से ज्यादा प्रॉपर्टीज अटैच की हैं। इनमें पाली हिल स्थित उनका घर भी शामिल है। अटैच की गई प्रॉपर्टीज की कुल वैल्यू 3,084 करोड़ रुपए है। यह एक्शन मनी लॉन्ड्रिंग केस में लिया गया है। 

इसमें यस बैंक से लोन के फंड डायवर्जन का मामला शामिल है। ED का कहना है कि यह पब्लिक मनी रिकवर करने के लिए जरूरी है। प्रॉपर्टी अटैचमेंट का आदेश 31 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया था। यह आदेश PMLA की धारा 5(1) के तहत है।

ये भी पढ़ें...सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: सरकारी कैंपस में कुत्तों को खाना खिलाने के लिए नियम बनाए जाएंगे

लोन अप्रूवल प्रोसेस में कई गड़बड़ी 

ED के अनुसार, फंड्स रिलायंस ग्रुप की दूसरी कंपनियों में डायवर्ट किए गए। लोन अप्रूवल प्रोसेस में कई गड़बड़ियां पाई गईं। कुछ लोन उसी दिन अप्लाई, अप्रूव और डिस्बर्स हो गए। फील्ड चेक और मीटिंग्स स्किप हो गईं। डॉक्यूमेंट्स ब्लैंक या डेटलेस मिले। 

ED ने इसे 'इंटेंशनल कंट्रोल फेल्योर' बताया। जांच PMLA की धारा 5(1) के तहत चल रही है। 31 अक्टूबर 2025 को अटैचमेंट ऑर्डर जारी हुए थे।

ये भी पढ़ें...20 लाख का साइबर फ्रॉड... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने फिर ठुकराई आरोपी महिला की जमानत, जानें वजह

फंड्स का गलत इस्तेमाल

ED ने जांच में पाया कि रिलायंस होम फाइनेंस (RHFL) और रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस RCFL में फंड्स का गलत इस्तेमाल हुआ है। 2017 से 2019 के बीच, यस बैंक ने RHFL में 2,965 करोड़ और RCFL में 2,045 करोड़ का निवेश किया था। 

दिसंबर 2019 तक यह अमाउंट NPA बन गए। RHFL का 1,353 करोड़ और RCFL का 1,984 करोड़ अभी तक बकाया है। कुल मिलाकर, यस बैंक को 2,700 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ।

ये भी पढ़ें...मदरसे में मिले नकली नोट मामले की एसआईटी करेगी जांच, विधायक कंचन तनवे ने की ये मांग

ये भी पढ़ें...किसी भी नौकरी में मन नहीं लगा तब तय किया यूपीएससी क्लियर करने का आईएएस हरेंद्र नारायण ने

अबोड में हाई-एंड सुविधाएं उपलब्ध

अनिल अंबानी अपने पाली हिल स्थित घर 'अबोड' में रहते हैं। वह पत्नी टीना मुनीम और दो बेटों के साथ रहते हैं। अनिल ने घर को 150 मीटर ऊंचा बनाने की योजना बनाई थी। जरूरी परमिट न मिलने से ऊंचाई 66 मीटर रह गई।

अबोड में हाई-एंड सुविधाएं उपलब्ध हैं, जैसे स्विमिंग पूल, जिम, हेलीपैड और पार्किंग स्पेस। यहां एक लाउंज एरिया भी है, जहां अंबानी का बड़ा कार कलेक्शन डिस्प्ले होता है। उनकी लग्जरी कारों में रोल्स रॉयस, लेक्सस, पोर्शे, ऑडी और मर्सिडीज जैसी ब्रांड्स शामिल हैं। हालांकि, यूके कोर्ट में पेशी के दौरान उन्होंने कहा था कि उनके पास केवल एक कार है।

रिलायंस ग्रुप मुंबई ED मनी लॉन्ड्रिंग प्रवर्तन निदेशालय अनिल अंबानी
Advertisment