/sootr/media/media_files/2025/11/03/anil-ambani-pali-hill-house-2025-11-03-18-23-09.jpg)
Photograph: (thesootr)
MUMBAI. मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी की 40 से ज्यादा प्रॉपर्टीज अटैच की हैं। इनमें पाली हिल स्थित उनका घर भी शामिल है। अटैच की गई प्रॉपर्टीज की कुल वैल्यू 3,084 करोड़ रुपए है। यह एक्शन मनी लॉन्ड्रिंग केस में लिया गया है।
इसमें यस बैंक से लोन के फंड डायवर्जन का मामला शामिल है। ED का कहना है कि यह पब्लिक मनी रिकवर करने के लिए जरूरी है। प्रॉपर्टी अटैचमेंट का आदेश 31 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया था। यह आदेश PMLA की धारा 5(1) के तहत है।
लोन अप्रूवल प्रोसेस में कई गड़बड़ी
ED के अनुसार, फंड्स रिलायंस ग्रुप की दूसरी कंपनियों में डायवर्ट किए गए। लोन अप्रूवल प्रोसेस में कई गड़बड़ियां पाई गईं। कुछ लोन उसी दिन अप्लाई, अप्रूव और डिस्बर्स हो गए। फील्ड चेक और मीटिंग्स स्किप हो गईं। डॉक्यूमेंट्स ब्लैंक या डेटलेस मिले।
ED ने इसे 'इंटेंशनल कंट्रोल फेल्योर' बताया। जांच PMLA की धारा 5(1) के तहत चल रही है। 31 अक्टूबर 2025 को अटैचमेंट ऑर्डर जारी हुए थे।
ये भी पढ़ें...20 लाख का साइबर फ्रॉड... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने फिर ठुकराई आरोपी महिला की जमानत, जानें वजह
फंड्स का गलत इस्तेमाल
ED ने जांच में पाया कि रिलायंस होम फाइनेंस (RHFL) और रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस RCFL में फंड्स का गलत इस्तेमाल हुआ है। 2017 से 2019 के बीच, यस बैंक ने RHFL में 2,965 करोड़ और RCFL में 2,045 करोड़ का निवेश किया था।
दिसंबर 2019 तक यह अमाउंट NPA बन गए। RHFL का 1,353 करोड़ और RCFL का 1,984 करोड़ अभी तक बकाया है। कुल मिलाकर, यस बैंक को 2,700 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ।
ED has provisionally attaches over 42 properties of Reliance Anil Ambani Group worth more than Rs. 3,083 Crore on 31/10/2025 under the provisions of PMLA, 2002. 30 properties of Reliance Infrastructure Limited, 5 properties of Adhar Property Consultancy Private Limited, 4… pic.twitter.com/NHIRqW3bV3
— ED (@dir_ed) November 3, 2025
ये भी पढ़ें...मदरसे में मिले नकली नोट मामले की एसआईटी करेगी जांच, विधायक कंचन तनवे ने की ये मांग
अबोड में हाई-एंड सुविधाएं उपलब्ध
अनिल अंबानी अपने पाली हिल स्थित घर 'अबोड' में रहते हैं। वह पत्नी टीना मुनीम और दो बेटों के साथ रहते हैं। अनिल ने घर को 150 मीटर ऊंचा बनाने की योजना बनाई थी। जरूरी परमिट न मिलने से ऊंचाई 66 मीटर रह गई।
अबोड में हाई-एंड सुविधाएं उपलब्ध हैं, जैसे स्विमिंग पूल, जिम, हेलीपैड और पार्किंग स्पेस। यहां एक लाउंज एरिया भी है, जहां अंबानी का बड़ा कार कलेक्शन डिस्प्ले होता है। उनकी लग्जरी कारों में रोल्स रॉयस, लेक्सस, पोर्शे, ऑडी और मर्सिडीज जैसी ब्रांड्स शामिल हैं। हालांकि, यूके कोर्ट में पेशी के दौरान उन्होंने कहा था कि उनके पास केवल एक कार है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us