मदरसे में मिले नकली नोट मामले की एसआईटी करेगी जांच, विधायक कंचन तनवे ने की ये मांग

खंडवा के मदरसे से 19 लाख के नकली नोट बरामद हुए। अब इस मामले की जांच एसआईटी करेगी। खंडवा विधायक कंचन तनवे ने मस्जिदों और मदरसों की जांच की मांग की है। पुलिस ने इमाम जुबैर अंसारी के कमरे से नकली नोटों के साथ अन्य सामग्री की थी बरामद।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
khadwa fake notes

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुश्ताक मंसूरी@KHANDWA.

खंडवा जिले के एक मदरसे से रविवार को 19 लाख के नकली नोट बरामद होने से जिले में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने ये नकली नोट इमाम जुबैर अंसारी के कमरे से बरामद किए थे।

खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि इस मामले की अब एसआईटी जांच की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने मालेगांव से गिरफ्तार आरोपी से जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। खंडवा विधायक कंचन तनवे ने मस्जिद और मदरसों की जांच की मांग की है, क्योंकि यह मामला देश की सुरक्षा और आर्थिक स्थिति से जुड़ा हुआ है।

खंडवा में नकली नोटों का बड़ा मामला

खंडवा के मदरसे से रविवार को करीब 20 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए। खंडवा पुलिस ने इमाम जुबैर अंसारी के कमरे से साढ़े 16.80 लाख रुपए के नकली नोट और 3.28 लाख रुपए के बिना कटे नोट बरामद किए। यह सभी नोट 500 रुपए के थे और दो बैगों में भरे हुए थे। खंडवा पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए मालेगांव पुलिस से संपर्क किया और आरोपी से पूछताछ की योजना बनाई है।

ये खबर भी पढ़ें...

मदरसे से करीब 20 लाख के नकली नोट बरामद, इमाम के कमरे से मिले 500-500 के नोट

नोट छापने वाले उपकरण नहीं मिले

खंडवा के मदरसे में मिले नकली नोट के मामले में एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि इस मामले में मालेगांव पुलिस की मदद ली जा रही है। पुलिस ने इमाम जुबैर अंसारी के कमरे से करीब 20 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि नोट छापने वाले उपकरण नहीं मिले हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि नोट कहीं और छापे गए थे। अब पुलिस का फोकस इस नेटवर्क के बारे में जानकारी हासिल करना है।

ये खबर भी पढ़ें...

खंडवा के मदरसे में मिले नकली नोटों पर बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मदरसे अब अवैध गतिविधियों का केंद्र

विधायक कंचन तनवे की जांच की मांग

खंडवा की भाजपा विधायक कंचन तनवे ने इस मामले पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा मामला है और नकली नोटों के कारोबार को रोकने के लिए व्यापक जांच होनी चाहिए। उन्होंने खंडवा पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर से मुलाकात कर मस्जिद और मदरसों की जांच की मांग की। उन्होंने कहा, "नकली नोटों का होना देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है और इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए।"

ये खबर भी पढ़ें...

एमपी के मुकुंद आगीवाल ने रचा इतिहास : सीए फाइनल में पाया AIR में पहला स्थान

इमाम जुबैर अंसारी का अपराधी रिकॉर्ड

इमाम जुबैर अंसारी जो बुरहानपुर जिले के हरी नगर क्षेत्र का निवासी है, इस समय पहले से ही छह अपराधों में संलिप्त है। पुलिस ने बताया कि जुबेर के खिलाफ पहले भी कई मामलों में रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। फिलहाल, वह मालेगांव पुलिस की रिमांड पर है और उसे खंडवा लाने के लिए पुलिस की टीम काम कर रही है।

मालेगांव पुलिस ने 29-30 अक्टूबर की रात को दो आरोपियों से 10 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए थे। इन आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली कि इमाम जुबैर अंसारी भी इस नेटवर्क का हिस्सा है। इसके बाद, खंडवा पुलिस ने पेठिया गांव स्थित मदरसे में छापेमारी की और 19 लाख 78 हजार के नकली नोट बरामद किए।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर रियल सेक्टर में मचा हड़कंप, आयकर विभाग की जांच विंग ने भेजे नोटिस-समन

क्या यह साजिश है?

खंडवा विधायक कंचन तनवे ने मीडिया से बात करते हुए इस मामले को देश के खिलाफ एक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि नकली नोटों का कारोबार देश की आर्थिक सुरक्षा को कमजोर करता है और इसके पीछे बड़ी साजिश हो सकती है। विधायक ने पुलिस से इस पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने की अपील की।

नकली नोट एसपी मनोज कुमार राय इमाम जुबैर अंसारी भाजपा विधायक कंचन तनवे खंडवा के मदरसे में मिले नकली नोट
Advertisment